Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी ने तीसरी लिस्ट जारी  कर दी है. JJP ने चुनावों के मध्यनजर शनिवार को तीसरी लिस्ट में चार उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरएलपी छोड़कर आए भादरा विधानसभा के नेता कार्तिकेय चौधरी सहित तीन लोगों को इस सूची में जगह दी. बता दें कि शुक्रवार को ही  भादरा के नेता कार्तिकेय चौधरी ने आर एल पी से नाता तोड़ जेजे पी का दामन थामा था. जिसके बाद पार्टी ने उनपर भरोसा दिखाते हुए भादरा से उन्हें टिकट दिया.


 



यह सूची को राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी  ने जारी किया है, जिसपर जननायक जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के जरिए पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला की स्वीकृति मिली है. इसी के साथ अनय चार उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार है. 


इन नामों पर लगी मोहर


नीम का थाना से रघुवीर सिंह तंवर , बगरू से हरीश डाबी, महवा से डॉ आशुतोष झालानी को मैदान में उतारा है. 


ये भी पढ़ें- 


Rajasthan BJP third list: राजस्थान बीजेपी को लेकर दिल्ली में मंथन, 76 सीटों पर लगेगी मुहर, बढ़ने लगी धड़कनें..