Sasur -Damad MLA: ससुर बैठेंगे विपक्ष में तो दामाद के हाथ में होगी सत्ता, देखें कौन है ये राजस्थान के खास विधायक
राजस्थान के विधानसभा चुनाव का ट्रेंड बरकरा रहा और जनता ने रिवाज को कायम रखते हुए राज बदल दिया. भाजपा को 115 सीटों के साथ बहुमत हासिल हुई, लेकिन इस 16वीं विधानसभा में एक बेहद ही दिलचस्प नजारा देखने को मिलेगा.
Sasur -Damad MLA: राजस्थान के विधानसभा चुनाव का ट्रेंड बरकरा रहा और जनता ने रिवाज को कायम रखते हुए राज बदल दिया. भाजपा को 115 सीटों के साथ बहुमत हासिल हुई, लेकिन इस 16वीं विधानसभा में एक बेहद ही दिलचस्प नजारा देखने को मिलेगा. जहां दामाद सत्ता पक्ष में बैठेंगे तो वहीं ससुर विरोधी पक्ष में बैठे नजर आएंगे.
दरअसल इस चुनाव में राजस्थान की जनता ने एक ससुर-दामाद की जोड़ी को भी जीत दिलाई है. जहां ससुर विद्याधर चौधरी ने जयपुर की फुलेरा सीट से जीत हासिल की है, तो वहीं डीग कुम्हेर से दामाद शैलेंद्र सिंह जीतने में कामयाब हुए हैं.
डीग-कुम्हेर से जीते दामाद
शैलेंद्र सिंह ने 7895 मतों के साथ अपने सबसे करीबी प्रतिबंध और कांग्रेस उम्मीदवार विश्वेंद्र सिंह को चुनावी शिकस्त दी है. साल 2018 के चुनाव में शैलेंद्र सिंह को 8822 मतों से हार का सामना करना पड़ा था. लंबी खींचतान के बाद डीग-कुम्हेर विधानसभा सीट से बीजेपी नेता डॉ. शैलेश सिंह 7895 वोटों से जीत गए हैं. डॉ शैलेश सिंह ने कांग्रेस के विश्वेंद्र सिंह को हराया.
फुलेरा से जीते ससुर
फुलेरा से कांग्रेस उम्मीदवार विद्याधर सिंह ने बीजेपी के निर्मल कुमावत को हराकर जीत हासिल की है. विद्याधर सिंह को 112244 वोट मिले जबकि निर्मल कुमावत को 85346 वोट मिले.
वहीं ससुर और दामाद की जीत के बाद परिवार में खासा उत्साह देखा जा रहा है दोनों घरों में जमकर मिठाइयां बांटी जा रही है भाजपा विधायक शैलेंद्र सिंह का कहना है कि वह और उनके ससुर का एक लंबा सियासी सफल रहा है ऐसे में दोनों नहीं अपनी-अपनी पार्टियों से चुनावी ताल ठोकी और जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें: