Sukhdev Singh Gogamedi Last Rites Live: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पंचतत्व में हुए विलीन , लोगों ने दी श्रद्धांजलि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1995642

Sukhdev Singh Gogamedi Last Rites Live: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पंचतत्व में हुए विलीन , लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Sukhdev Singh Gogamedi Last Rites Live Updates : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को राजधानी जयपुर में उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. समर्थकों में गुस्सा है. बता दें कि आज दो बजे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार होगा. गोगामेड़ी के पार्थिव देह को अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धांजलि दी जाएगी. 

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार,सड़कों पर लगा जाम.
LIVE Blog

Sukhdev Singh Gogamedi Last Rites Live Updates News : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 5 दिसंबर को वो अपने घर पर थे. तभी दोपहर में आए शूटर्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे उनकी मौत हो गई.  गोगामेड़ी को गोली श्यामनगर इलाके में उनके घर में घुसकर मारी गई है. उसके बाद उनको मेट्रो मास अस्पताल में ले जाया गया था. फायरिंग की सूचना मिलते ही समूचे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्थानीय पुलिस के अलावा आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.इलाके में पुलिस का भारी जाब्ता तैनात कर दिया गया.

 6 दिसंबर को जयपुर, जालोर, धोलपुर, भरतपुर समेत प्रदेश भर में बंद किया गया है. बाजारों में कहीं सन्नाटा तो कहीं विरोध-प्रदर्शन, रैलियां निकाली जा रही हैं. राजस्थान पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटा हुआ है. शांति की अपील की गई है. वहीं, समर्थकों में भारी गुस्सा है. आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग जारी है. तमाम जांच एजेंसियां इस हत्या कांड की नब्ज को टटोल रही हैं.  पुलिस ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अंतिम दर्शन श्रद्धांजलि यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. राजपूत सभा भवन से रवाना होकर निवास स्थल गोगामेड़ी तक अंतिम दर्शन श्रद्धांजलि यात्रा जाएगी.

 

07 December 2023
17:06 PM

Jaipur News: रोहित गोदारा के नाम से वायरल पोस्ट निकली फेक, ACP क्राइम ने दी जानकारी,अब होगी FIR

सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड
सोशल मीडिया पर रोहित गोदारा के नाम से वायरल पोस्ट निकली फेक
पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर लगाए गए थे कई संगीन आरोप
इसके साथ ही सुखदेव सिंह गोगामेडी को लेकर भी लिखी गई थी कई अनर्गल बातें
जयपुर पुलिस ने की वायरल पोस्ट की पड़ताल
इन्वेस्टिगेशन में फेक पाई गई पोस्ट
पोस्ट में लिखे गए तमाम तथ्य पाए गए झूठे
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कैलाश चंद बिश्नोई ने दी जानकारी
पुलिस दर्ज करेगी FIR

17:04 PM

जयपुर: सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड
सोशल मीडिया पर रोहित गोदारा के नाम से वायरल पोस्ट निकली फेक
पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर लगाए गए थे कई संगीन आरोप
इसके साथ ही सुखदेव सिंह गोगामेडी को लेकर भी लिखी गई थी कई अनर्गल बातें
जयपुर पुलिस ने की वायरल पोस्ट की पड़ताल
इन्वेस्टिगेशन में फेक पाई गई पोस्ट
पोस्ट में लिखे गए तमाम तथ्य पाए गए झूठे
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कैलाश चंद बिश्नोई ने दी जानकारी
पुलिस दर्ज करेगी FIR

 

17:03 PM

गोगामेडी/हनुमानगढ़: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार, सुखदेव सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, पैतृक गांव हनुमानगढ़ में ढाणी में ही हो रहा गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार, भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई, भारी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे, पंचतत्व में विलीन हो रहे करनी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी.

15:56 PM

अपडेट: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पार्थिव देह पहुंची गोगामेड़ी गांव

कड़ी सुरक्षा के बीच लाई गई पार्थिव देह, राजेन्द्र गुढ़ा, विधायक मनोज न्यांगली सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद...

15:12 PM

Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पैतृक गांव में अंत्येष्टि. 
सुरक्षा के चाक चौबंद इंतज़ाम, IG ओमप्रकाश पासवान ने परिजनों से की बातचीत.

15:02 PM

जयपुर न्यूज: सुखदेव सिंह की पार्थिव देह पर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ जुटी हुई है, ऐसे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का बयान आया है. सुनिए क्या कर रहे हैं सीपी जोशी. 

14:42 PM

Sukhdev Singh Gogamedi: ग्रामीणों का कहना है कि सुखदेव सिंह शेखावत हर वर्ग के सुख और दुख में सहयोगी की भूमिका का निर्वाह करते रहे. लोगों में सुखदेव सिंह शेखावत के परिवार की सुरक्षा व भविष्य को लेकर चिंता भी सामने आई है.

14:40 PM

Sukhdev Singh Gogamedi: इस हत्याकांड के कारण दलीप सिंह व कानसिंह व इनके चाचा-ताऊ व ननिहाल से जुड़े परिवार सकते में है. अपने बड़े भाई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मौत पर दलीप सिंह अपनी पीड़ा भी खुलकर व्यक्त नहीं कर पा रहे.

13:54 PM

Jaipur fallbackNews: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के गांव में पसरा सन्नाटा

 

13:51 PM

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के अंतिम दर्शन करने लगी लंबी कतारें..

13:36 PM

 Jaipur News: सुखदेव सिंह की पार्थिव देह पर श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ा जनसैलाब. चारों तरफ-भीड़ ही भीड़..

 

13:07 PM

Alwar News: अलवर सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या को लेकर राजपूत समाज सहित सर्व समाज में भारी रोष है.पूरे राजस्थान में यह आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है.वहीं, आज गुरुवार को अलवर शहर बंद रहा. 

13:01 PM

Jaipur News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.आरोपियों को पकड़ने और सजा दिलाने के लिए सभी एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने गांधी नगर स्थित अपने आवास पर मीडिया से कहा कि इस घटना के बाद उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्रा से बात की.

12:47 PM

Jaipur News: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में अपडेट
डीडवाना पुलिस ने एक युवक को किया डिटेन
युवक को भाटी बास से लाया गया एसपी ऑफिस 
एसपी कार्यालय में की जा रही युवक से पूछताछ
युवक के मोबाइल से ट्रेन में किसी संदिग्ध ने की थी अपने परिचित से बात
कुचामन से डीडवाना आते समय मोबाइल पर बात करने की बात आ रही सामने
टेक्निकल टीम कर रही युवक के मोबाइल की भी जांच पड़ताल

12:35 PM

चूरू: सुखदेव सिंह की पार्थिव देह पर सर्व समाज के लोगों ने किए पुष्प अर्पित,कलेक्ट्रेट सर्किल के पास सैकड़ों लोग रहे मौजूद.सड़क के दोनों किनारे अंतिम दर्शन की लगी लंबी कतार.पार्थिव देह चूरू से तारानगर व साहवा होते हुए पहुंचेगी गांव गोगामेड़ी,जयपुर से पैतृक गांव गोगामेड़ी लेजाई जा रही थी सुखदेव सिंह की पार्थिव देह.

12:32 PM

Update: सुखदेव सिंह की पार्थिव देह पहुंची चूरू
सर्व समाज के लोगों ने पार्थिव देह पर किये पुष्प अर्पित
कलेक्ट्रेट सर्किल के पास सैकड़ों लोग रहे मौजूद
सड़क के दोनों किनारे अंतिम दर्शन की लगी लंबी कतार
पार्थिव देह चूरू से तारानगर व साहवा होते हुए पहुंचेगी गांव गोगामेड़ी

12:22 PM

Jaipur: सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में अपडेट
घायलों का एसएमएस अस्पताल में चल रहा इलाज
अजीत सिंह के पैरों में लगी बुलेट को ऑपरेशन कर निकाला
सुखदेव सिंह के सिक्योरिटी गार्ड अजीत सिंह की तबीयत में सुधार
स्कूटी सवार हेमराज की तबीयत में भी अब सुधार

12:06 PM

गोगामेड़ी/हनुमानगढ़: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिवार ने की सुरक्षा की मांग
सुखदेव सिंह के भाई दिलीप सिंह ने की मांग
कहा- हमारे परिवार को सुरक्षा प्रदान करें
बहुत दुखद घटना,परिवार की सभी मांगें मान ली गई है,हमने पहले भी सुरक्षा मांगी थी,नहीं दी गई
पंजाब पुलिस ने सूचना दी फिर भी सुरक्षा नहीं दी गई
लोग पहुंच रहे हैं, 2 बजे होगा अंतिम संस्कार

11:59 AM

जयुपर: DGP उमेश मिश्र पहुंचे सीएम हाउस
सीएम अशोक गहलोत से की मुलाकात
ADG दिनेश एमएन भी रहे साथ
सुखदेव गोगामेडी हत्याकांड पर दी जानकारी
हत्याकांड के बाद पुलिस एक्शन पर दी जानकारी 
इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र भी ले चुके हैं, बैठक

11:34 AM

 Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके गांव में चारो तरफ से लोग पहुंच रहे हैं. भीड़-बढ़ती ही जा रही है. किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात है. 

11:31 AM

Jaipur News: रेंज आईजी ओमप्रकाश ने शांति बनाए रखने की अपील की
कहा- हमारी अपील की शांति पूर्वक अपनी श्रद्धा अर्पित करें
ट्रैफ़िक और पुलिस की माकूल व्यवस्था है,सभी अपनी बात शांतिपूर्ण रखें 
2-3 बजे पहुंचेगा पार्थिव शरीर
पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है

11:26 AM

Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार आज
पैतृक गांव हनुमानगढ़ में आज होगा गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार
पैतृक गांव में ढाणी में ही होगा अंतिम संस्कार
भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई
बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पहुंचे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के पैतृक गांव ढाणी
व्यवस्थाओ को लेकर ले रहे जायज़ा
काफ़ी संख्या में लोग सुखदेव गोगामेड़ी के पैतृक गांव घर पहुंच रहे
जयपुर से गोगामेड़ी पैतृक गांव लाया जाएगा शव, 2 बजे होगा अंतिम संस्कार,
आज गोगामेडी में भी बाज़ार , स्कूल और प्राइवेट संस्थान बंद

11:10 AM

सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में आमजन में आक्रोश, 
सर्व हिंदू समाज ने आज अकलेरा कस्बा किया बंद, 
शहर में रैली निकालकर उपखंड कार्यालय पहुंचे,
एसडीएम पिंकी गुर्जर को ज्ञापन सौंपा, आरोपियों की जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग रखी.

 

10:46 AM

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पार्थिव देह को राजपूत समाज के सैकड़ों युवाओं ने पुष्पांजलि दी. पार्थिव देह को जयपुर से गोगामेड़ी ले जाते समय रींगस में पुष्पांजलि दी गई. सुखदेव दादा की यह कुर्बानी नहीं सहेगा राजपूताना और सुखदेव सिंह अमर रहे के इस दौरान नारे  लगाए गए.

10:39 AM

आज हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय बंद

सुखदेव गोगामेड़ी की जयपुर मे हुईं हत्या के विरोध स्वरूप सर्व समाज ने किया बंद का आह्वान

प्रतिष्ठानों सहित निजी स्कूल भी रहेंगे बंद

बंद को कई व्यपारिक व सामाजिक संगठनों का समर्थन

दोपहर 2 बजे सुखदेव गोगामेड़ी के पैतृक गांव मे होगा अंतिम संस्कार

हनुमानगढ़ के भादरा कस्बे के पास है सुखदेव गोगामेड़ी का गांव

08:58 AM

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के पार्थिव देह को अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धांजलि दी जाएगी. अंतिम दर्शन श्रद्धांजलि यात्रा को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. राजपूत सभा भवन से रवाना होकर निवास स्थल गोगामेड़ी अंतिम दर्शन श्रद्धांजलि यात्रा जाएगी.

08:27 AM

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए जयपुर के राजपूत सभा भवन लाया गया.

07:41 AM

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में आज टोंक शहर के बाजार बंद रहेंगे.  दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रहेंगे.  श्री व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मनीष बंसल ने बंद को समर्थन दिया है. वहीं राजपूत समाज आज विरोध जताएगा. 

07:22 AM

करणी सेवा और गोगामेड़ी की पत्नी द्वारा 72 घंटे का अल्टीमेट देने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस  72 घंटे में दोनों शूटर्स को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया गया है. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के सुपरविजन में SIT शूटर्स की तलाश कर रही है. दोनों शूटर्स के खिलाफ पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. जल्द पुलिस की गिरफ्त में दोनों शूटर्स रोहित और नितिन हो सकते हैं.

 

06:32 AM

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अंतिम दर्शन-श्रद्धांजलि यात्रा

(दिनांक:-7 दिसंबर, 2023)

राजपूत सभा भवन ( प्रातः 6:45 बजे)
भवानी निकेतन मुख्य द्वार ( 7:00)
चौमू  (7:45)
रींगस  (8:15)
सीकर  (8:45)
लक्ष्मणगढ़ (9:15)
फतेहपुर (9:45)
चूरू (10:15)
तारानगर (11:15)
साहवा (दोपहर 12:00)
भादरा (12:45)
निवास स्थल गोगामेड़ी (2:00)

पार्थिव देव के अंतिम दर्शन की व्यवस्था निवास स्थान गोगामेड़ी पर रखी जायेगी.यात्रा पथ पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.

05:58 AM

आज सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंन्तिम संस्कार होगा. मंगलवार दिन से चल रहा गतिरोध बुधवार रात को खत्म हुआ. कई दौर की वार्ता के बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिजनों की मांग पर सहमति बन गई है. बुधवार से ही मेट्रो मास अस्पताल के बाहर धरना चल रहा था. सर्व समाज के आह्वान पर राजस्थान भी बुधवार को बंद रहा. श्याम नगर थानाधिकारी मनीष गुप्ता,बीट कांस्टेबल निलंबित कर दिया गया है. 

 

 

22:35 PM

कल दोपहर 2 बजे होगा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार 

हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी में होगा अंतिम संस्कार

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में श्याम नगर थानाधिकारी को किया सस्पेंड 

22:33 PM

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में वार्ता सफल होने के बाद मेट्रो मास अस्पताल से ले जाई जा रही गोगामेड़ी की पार्थिव देह
अस्पताल की पोर्च में खड़ी की गई एंबुलेंस
कुछ ही देर में पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल भेजी जाएगी पार्थिव देह

21:50 PM

सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड हत्याकांड की जांच के लिए गठित SIT में 11 लोग शामिल. 
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के सुपरविजन में काम करेगी SIT
SIT में एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कैलाश चंद्र बिश्नोई DCP साउथ योगेश गोयल, SP करण शर्मा SP राजेश मीणा, ADCP पारस जैन, ADCP राम सिंह शेखावत ASP सिद्धांत शर्मा, ASP विद्या प्रकाश, ASP पुष्पेंद्र सिंह DSP मनीष शर्मा और DSP शिवकुमार भारद्वाज को किया गया शामिल.
SIT प्रतिदिन देगी एडीजी क्राइम दिनेश में को प्रगति रिपोर्ट

 

21:10 PM

Sukhdev Singh Murder Case Update 

सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड 

शूटर्स ने जिस व्यक्ति से लूटी स्कूटी उसने भी कराया श्याम नगर थाने में मुकदमा दर्ज 

पीड़ित हेमराज सोयल के पर्चा बयान के आधार पर श्याम नगर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा,

स्कूटी लूट कर ले जाने और फायर कर जानलेवा हमला करने का दर्ज हुआ मुकदमा 

पीड़ित का एसएमएस अस्पताल में चल रहा इलाज

21:10 PM

Sukhdev Singh Murder Case Update 

सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में बड़ी अपडेट
 श्याम नगर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा 
सुखदेव सिंह की पत्नी शीला ने दर्ज करवाया मुकदमा
 निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डीजीपी सहित कई लोगों का एफआईआर में जिक्र, 
पंजाब पुलिस और एटीएस सहित अन्य ऐजेंसियों द्वारा लिखे गए पत्रों का भी किया जिक्र 
IPC की 14 धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा 
हमलावर रोहित राठौर और नितिन फौजी के नाम का भी FIR में जिक्र
 सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराने और हत्यारों को सहूलियत मुहैया कराने का भी किया जिक्र

21:00 PM

Sukhdev Singh Murder Case Update 

 सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी का का बड़ा बयान
 धोखे से 'शेर को गीदड़ों' ने मारा है जो घर से चला गया उसकी कमी पूरी नहीं हो सकती. मेरी एक मांग जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक यहां से ना उठे
 सुखदेव सिंह ने लेटर पर कभी आश्वासन नहीं लिया
 सुखदेव सिंह ने ताल ठोककर अपना काम करवाया है
 अपनी बहन के लिए आप लोगों को ताल ठोकनी है 
आंदोलन चाहे उग्र करना पड़े, यहां हिलना से नहीं है 
धरना प्रदर्शन करना हमारी मजबूरी और जरूरत भी है 

20:50 PM

Sukhdev Singh Murder Case Update 

गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने की समाज के लोगों से की अपील
 मांगों पर बन गई सहमति लेकिन अपने लिए की समाज के लोगों से एक मांग 
कहा जब तक दोनों शूटर्स का नहीं हो जाता एनकाउंटर 
तब तक धरना स्थल से नहीं उठे समाज के लोग
 कहा प्रशासन ने जिन मांगों पर मांगी सहमति उसका मैं करती हूं सम्मान

20:40 PM

Sukhdev Singh Murder Case Update 

सर्व सामाजिक संगठन का मांग पत्र - Part 2

6.  सुखदेव सिंह के परिजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दिलवाने के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा की जाएगी.

7. घटना में घायल अजीत सिंह के परिजनों को भी जार्थिक सहायता दिलाने के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा की जाएगी.

8. श्री सुखदेव सिंह के परिवार के सदस्यों को जयपुर में पुलिस आयुक्तालय जयपुर द्वारा व हनुमानगढ़ जिले में जिला पुलिस हनुमानगढ द्वारा हाई सिक्योरिटी प्रदान की जावेगी।

9. सुखदेव सिंह के परिवार के सदस्यों को शस्त्र अनुज्ञा(arms license) पत्र जयपुर आयुक्तालय के जरिए आवेदन पत्र प्राप्त होने से 10 दिन में स्वीकृत किया जाए। 

10. इस प्रकरण के सभी आरोपियों को जयपुर आयुक्तालय या संबंधित जिले में सजा उपलब्ध की जायेगी।

11. चर्चा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि जिस आपराधिक गैंग के जरिए सुखदेव सिंह की हत्या  की गई है. इसी गैंग के निशाने पर राजपूत समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति है जिनके खतरे का 7 दिन में आंकलन कर उन्हें समुचित सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए.

(संघर्ष समिति)

(पुलिस आयुक्त जयपुर)

 

20:30 PM

Sukhdev Singh Murder Case Update

 

सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड, सर्व सामाजिक संगठन के मांग पत्र पर समाज के प्रतिनिधि मण्डल के साथ चर्चा के पश्चात निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाई की जाएगी. 

1. हत्या करने वाले दोनों हत्यारों (शूटर) की गिरफ्तारी. आपराधिक साजिश में शामिल गैगेस्टर लोरेन्स विश्नोई ,रोहित गोदारा जो भी शामिल हो उसके खिलाफ भी कार्यवाई.

2. मामले की जांच एन आई ए के जरिए की जाए

3.सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को लगातार मिल रही धमकियां सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों की न्यायिक जांच 

4.  मामले  की सुनवाई ट्रायल फास्ट ट्रेक कोर्ट (विशेष न्यायालय एनआईए प्रकरण) में हो

5. घटना घटित होने के पूर्व और पश्चात लापरवाही बरतने के संबंध में विभागीय जांच हो. इस विभागीय जांच के दौरान थानाधिकारी और बीट में पद स्थापित कार्मिकों को पुलिस लाईन जयपुर में स्थानान्तरण किया जाए.

20:20 PM

Sukhdev Singh Murder Case- Hanumangarh 

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या का मामला
गुरुवार को हनुमानगढ़ रहेगा बंद, स्कूलों की रहेगी छुट्टी
निजी शिक्षण संस्था संघ ने बंद को दिया समर्थन
सर्व समाज की करणी धर्मशाला में हुई बैठक मे लिया निर्णय

19:43 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder - जोधपुर

दिनभर जोधपुर में रहा बंद 
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या कांड को लेकर जोधपुर में रहा शांतिपूर्ण बंद
मारवाड़ राजपूत समाज ने सहयोग के लिए जताया आभार
अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा से सर्व समाज का जताया आभार
छिटपुट घटनाओं को छोड बंद रहा सफल
अब दो दिन का दिया गया है अल्टीमेटम

19:01 PM

 सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड मामला 

राजपूत समाज की मांगों को लेकर बनी सहमति

सुखदेव सिंह गोगामेडी को सुरक्षा देने में जिन अधिकारियों की रही लापरवाही 
उनके खिलाफ की जाएगी कानूनी कार्रवाई 

गोगामेड़ी के परिवार को दी जाएगी सुरक्षा

NIA से करवाई जाएगी पूरी मामले की जांच 

सरकार की तरफ से नई सरकार जब बनेगी तब आर्थिक मदद की जाएगी 

संभवत अब कल सुबह होगा गोगामेडी के शव का पोस्टमार्टम

18:25 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder 

 सुखदेव सिंह की पत्नी ने दर्ज कराई FIR 
सुखदेव सिंह के छोटे भाई का बयान, कहा अभी तक नहीं बनी मांगो पर सहमति
 सहमति बनने के बाद ही होगा आगे का निर्णय

18:15 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder 

राजस्थान रोडवेज बसों का संचालन फिर से हुआ शुरू 
सिंधीकैम्प बस स्टैंड से सभी रूटों के लिए चलने लगी बसें
आज सुबह 11 बजे से रोक दिया गया था बस संचालन
तोड़फोड़ और आगजनी की आशंका के चलते रोकी गई थी सभी बसें
अब फिर से सभी रूटों पर आने-जाने लगी रोडवेज बसें

18:10 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder 

जी मीडिया सबसे पहले पहुंचा आरोपी रोहित राठौड़ के घर
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड का आरोपी है रोहित राठौड़
रोहित राठौड़ के घर पर बाहर से लटका हुआ है ताला
अंदर टीवी चालू हालत में छोड़कर मां हुई गायब
मकान के बाहर रखवाली कर रहा पेट डॉग
सामने वाले पड़ोसी ने कहा, लगता नहीं था ऐसा करेगा
कहां से पिस्टल लाया, क्योंकि यहां तो शांति से रहता था
कॉलोनी में सोमवार को पड़ोसियों ने देखा था आरोपी को

18:05 PM

सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड मामला

पहले दौर की वार्ता हुई पूरी 
वार्ता के बाद बोले भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ 
मामले की गंभीरता देखते हुए NIA को दें पूरा मामला 
बोले बड़ी गैंग का काम है, पूरा राजस्थान गैंग्स की गिरफ्त में 
पिछली सरकार की नाकामी की वजह से ऐसी घटनाओं ने लिया जन्म 
मुझे भी ऐसी गैंग्स से मिल चुकी है धमकी, परिवार को सुरक्षा, गवाहों को सुरक्षा देने की मांग भी की जाएगी पूरी

17:42 PM

सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड मामला

एसएमएस हॉस्पिटल में विधायक गोपाल शर्मा ने की घायलों से मुलाकात
ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य का जाना हाल
परिजनों से पूछी कुशलक्षेम
घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि दी
इसके साथ ही पीड़ितों को न्याय का दिलाया भरोसा

17:32 PM

 Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Update-  Pali

 सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की नृशंस हत्या के बाद रोहट क्षेत्र के सर्व समाज में रोष
 हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाने की मांग
SDM कार्यालय में पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
 हत्या के विरोध में राज्यपाल के नाम  सौंपा ज्ञापन
 रोहट व्यापार मंडल, राष्ट्रीय करणी सेना के जरिए SDM भंवरलाल जनागल को सौंपा ज्ञापन
रोहट कस्बे सहित जैतपुर, वायद चेंडा व मांडावास में व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रख जताया विरोध 

17:22 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Case - जयपुर

CS उषा शर्मा ने राज्यपाल को दी रिपोर्ट
 कानून व्यवस्था को लेकर दी रिपोर्ट
 मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा 
जिला कलेक्टर स्तर पर हालातों की मॉनिटरिंग की जा रही है
केंद्र सरकार के स्तर पर भी तीन कंपनियां तैनात की गई
 अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे

17:12 PM

Udaipur: सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड मामला
हत्याकांड के एक आरोपी रोहित सिंह का उदयपुर कनेक्शन आया सामने
करीब तीन माह पहले उदयपुर के धानमंडी थाना पुलिस और डिएसटी टीम ने किया था रोहित को गिरफ्तार
पुलिस ने करीब 3 पिस्टल और चाकू किए थे बरामद
रोहित सिंह के साथ चार से पांच बदमाशों को भी किया था गिरफ्तार
उदयपुर पुलिस ने साझा की जयपुर पुलिस से महत्वपूर्ण जानकारियां

16:49 PM

Jaipur News: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने बड़ा बयान दिया है गहलोत ने कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए,राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि ये हत्याकांड कांग्रेस सरकार में पिछले 5 साल के लगातार बढ़ रहे, अपराध का कारण है,आम जनता बढ़ते अपराध के चलते त्रस्त हो चुकी थी.राज्यसभा सांसद गहलोत ने कहा कि इस मामले को गहन जांच की जरूरत है.

16:45 PM

Jaipur News: मांगों को लेकर फिर से अस्पताल के अंदर मंथन
राजेन्द्र राठौड़,राजेन्द्र गुढ़ा,समिति सदस्यों की चर्चा
लिखित में आश्वासन को लेकर कर रहे है चर्चा

16:44 PM

Jaipur News: केंद्र सरकार के स्तर पर तीन कंपनियां तैनात.
सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की तीन कंपनियां तैनात.

16:33 PM

Jaipur News: कानून व्यवस्था को लेकर अलर्ट.
राज्यपाल के केंद्रीय गृह मंत्री से बात करने की खबर.
राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार बोले.
'मेरी जानकारी में नहीं मामला.'

16:32 PM

Jaipur News: सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन
प्रदेश में आक्रोश प्रदर्शन के उग्र होने की आशंका
सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की तीन कंपनियां भेजने की मांग
राज्य सरकार की ओर से लिखा केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र
पत्र में तत्काल पैरामिलिट्री फोर्स की तीन कंपनियां भेजने का किया आग्रह
आज रात से ही तीनों कंपनियों की तैनात की किए जाने की संभावना

16:28 PM

Jaipur News: शिप्रा पथ पर लगाई स्पेशल टॉस्क फोर्स.
एसटीएफ के जवान बड़ी संख्या में मौजूद.

16:23 PM

Jaipur News: सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड मामला राज्यपाल कलराज मिश्र ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की बात प्रदेश के हालातों को लेकर की चर्चा प्रदेश में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज दिनभर रहा बंद.

16:21 PM

सांचौर: सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड मामला को लेकर विरोध प्रदर्शन
व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर किया विरोध प्रदर्शन
सांचौर शहर सहित आसपास के कस्बे भी बंद
राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को सोंपा गया ज्ञापन
अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें फांसी देने की मांग
सुखदेव सिंह गोगामेडी के परिवार को Z श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग

16:11 PM

Jaipur News: आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा कलेक्ट्रेट
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
पीड़ित परिजनों को जल्द न्याय दिलाया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो 
दुख की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है 
आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
आप ने हत्यारों को जल्द से जल्द कड़ी सज़ा दिलवाने की मांग की

16:04 PM

Pali News: सोजत सिटी में सुखदेव सिंह हत्याकांड को लेकर आक्रोश. राजपूत समाज ने NH 162 पर  जाडन हाईवे पर लगाया जाम. जाड़न के NH 162 पर लगी वाहनों की दो से तीन किलोमीटर लंबी कतारें.पुलिस  मौके पर पहुंचकर लोगों से कर रही समझाइश.जाम में फंसे रोडवेज बसों में बैठे यात्री हो रहे हैं परेशान.

16:02 PM

Jaipur News: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामला
घायलों से एसएमएस में मिलने पहुंचे विधायक गोपाल शर्मा
इससे पहले बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने भी की मुलाकात
अभी आईसीयू में घायलों का चल रहा इलाज

15:55 PM

Jaipur: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकाण्ड 
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत का बड़ा बयान
कहा सुरक्षा की मांग के बाद भी गोगामेड़ी को नही मिली समय पर सुरक्षा
लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी होनी चाहिए कार्रवाई
पिछले 5 वर्ष से जो कानून व्यवस्था बिगड़ रही थी
इसी का परिणाम है ये हत्या
राजस्थान पुलिस के अधिकारियों की खामी रही है
इसकी पूर्ण जांच होनी चाहिए
राजस्थान में बढ़ते अपराध के चलते आम जनता परेशान थी

15:54 PM

Rajasthan Bandh today: SIT को सौंपी गई बदमाशों को पकड़ने की जिम्मेदारी
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के सुपरविजन में काम करेगी SIT
IPS करण शर्मा, ASP विद्या प्रकाश, पूर्व RPS संजीव भटनागर
हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह की बनाई गई विशेष टीम
गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर करने वाली टीम को दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

15:53 PM

जयपुर: सुखदेव सिंह हत्याकांड मामला
गुर्जर की थड़ी पर लोगों का प्रदर्शन
लोगों ने पुलिस की गुमटी को गिराया

15:38 PM

Jaipur: गोगामेडी हत्याकांड की विरोध में जयपुर बंद का मामला बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर युवकों ने मचाया उत्पात डंडे लेकर पहुंचे युवकों ने दस मिनट तक मचाया हंगामा. कार्यालय के बाहर लगे लोहे के बेरिकेड्स सड़क पर गिराए.सड़क पर डंडे फटकारे.हालांकि कुछ लोगों ने शांत करने का प्रयास भी किया. कुछ देर बाद सूचना पाकर बीजेपी कार्यालय पहुंची.इसके बाद प्रदर्शनकारी युवक वहां से रवाना.

15:30 PM

Sukhdev Singh Gogamedi: जयपुर सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड मेट्रो मास अस्पताल के बाहर बसों में सवार होकर बड़ी तादाद में पहुंच रहे लोग रैपिड एक्शन फोर्स को किया गया मेट्रो मास अस्पताल के बाहर तैनात बड़ी तादाद में महिलाएं भी पहुंच रही मेट्रो मास अस्पताल हाथों में डंडा लेकर प्रदर्शनकारी पहुंच रहे मेट्रो मास अस्पताल.

15:20 PM

Sukhdev Singh Gogamedi:  जयपुर सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड एडीजी क्राइम दिनेश एमएन वैशाली नगर थाने में ले रहे महत्वपूर्ण बैठक एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कैलाश चंद बिश्नोई सहित सीआईडी सीबी के अधिकारी बैठक में मौजूद. आनंदपाल एनकाउंटर में शामिल रहे कई अधिकारी टीम में शामिल बैठक के बाद स्पेशल टीम को दिए जाएंगे इंस्ट्रक्शन. जल्द हो सकती है बदमाशों की गिरफ्तारी.

14:51 PM

Rajasthan Bandh today: जयपुर सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्याकांड मामला. जयपुर सहित प्रदेश भर में बंद का असर  सुरक्षा की दृष्टि से पर्यटन स्थलों में प्रवेश बंद किया हवा महल का मुख्य द्वार भी बंद किया गया.  जयपुर के आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट, जंतर-मंतर, अल्बर्ट हॉल, हवा महल समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर प्रवेश बंद किया  पुरातत्व संग्रहालय निदेशालय ने बंद करने का निर्णय सुबह 11:00 बजे पर्यटन स्थल बंद करने का निर्णय लिया.

14:39 PM

जयपुर: आंदोलनकारियों ने 2 जगह ट्रेनें रोकी.
कनकपुरा से जयपुर जंक्शन के बीच रोकी ट्रेन.
करीब 10 मिनट के लिए रोकी गई उदयपुर-जयपुर एक्सप्रेस.
वहीं भीलवाड़ा में भी एक ट्रेन करीब 15 मिनट रोकी गई.
रेलवे प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण ने कहा,
अब सभी जगह सुचारू रूप से चल रहा ट्रेन संचालन.

14:34 PM

Dholpur: धौलपुर कलेक्ट्रेट पर हजारों की संख्या में राजपूत समाज के साथ सर्व समाज के लोग पहुंचे,
जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर कर रहे विरोध प्रदर्शन,
हजारों की तादाद में लोगों की संख्या कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद करौली धौलपुर हाइवे  मार्ग भी हुआ अवरुद्ध
कलेक्ट्रेट के बाहर जलाया टॉयर,
टॉयर जलाकर कर रहे विरोध प्रदर्शन,
बड़ी संख्या में  पुलिस के अधिकारी व
सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान सहित क्यूआरटी डीएसटी आरएसी के स्पेशल कमांडो की है तैनाती

14:33 PM

भीलवाड़ा: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध ने पकड़ा जोर
भीलवाड़ा के प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी
भीलवाड़ा रेलवे फाटक के निकट जमा हुई भारी भीड़
अक्रोशित भीड़ ने किया ट्रेन रोकने का प्रयास
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस

14:12 PM

फलोदी: राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड मामला
आक्रोर्षित सर्व समाज के युवाओं ने किया नेशनल हाईवे 11 पर जाम
सूचना पर फलोदी पुलिस के आला अधिकारी एसपी डीएसपी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे

14:10 PM

Rajasthan: राज्यपाल ने मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और पुलिस कमिश्नर के साथ राजभवन में ली समीक्षा बैठक.
राज्यपाल मिश्र ने कहा.प्रदेश में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या गंभीर मामला.उन्होंने इस संगठित अपराध से उपजे हालात पर.
लगातार  निगरानी रखे जाने की हिदायत दी.अपराधियों को पकड़े जाने के लिए पुख्ता कार्रवाई के निर्देश.उन्होंने कहा - प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था.किसी भी स्तर पर नहीं बिगड़े.इसके लिए पुलिस और प्रशासन.सभी स्तरों पर प्रभावी कदम उठाए.

13:52 PM

Rajasthan: राज्यपाल ने की प्रदेश की कानून और शांति व्यवस्था की समीक्षा
कलराज मिश्र ने सीएस, गृह सचिव और डीजीपी को बुलाया राजभवन
राज्यपाल ने कहा, अपराधियों के खिलाफ की जाए कड़ी कार्रवाई हो 
मिश्र ने  आम जन से शांति और सुरक्षा में सहयोग की अपील की
पुलिस और प्रशासन को सभी स्तरों पर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश 
मिश्र ने कहा कि कोताही और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

13:17 PM

Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड को लेकर सालासर बंद
चूरू जिले की सबसे बड़ी धार्मिक नगरी सिद्ध पीठ सालासर धाम पूर्णतया बंद
कस्बे की सभी दुकाने व मार्केट के सुबह से लगे ताले
हत्यारों की सजा को लेकर दुकानें बंद
सर्व समाज के लोगों में भारी आक्रोश

13:04 PM

Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड
पूर्व विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा, विधायक बाबू सिंह राठौड़, करके संतराम महाराज पहुंचे मेट्रो मास अस्पताल
बड़ी संख्या में लोगों का अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला जारी
पुलिस के खिलाफ जमकर की जा रही नारेबाजी

12:51 PM

सांचौर: सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड मामला को लेकर विरोध प्रदर्शन
व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर किया विरोध प्रदर्शन
सांचौर शहर सहित आसपास के कस्बे भी बंद
राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को सोंपा गया ज्ञापन
अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें फांसी देने की मांग
सुखदेव सिंह गोगामेडी के परिवार को Z श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग

12:51 PM

जयपुर: पांच बत्ती चौराहे पर उग्र प्रदर्शन.
राजपूत समाज के लोगों ने टॉयर जला किया प्रदर्शन.
नारेबाजी कर रहे आक्रोशित युवा.

12:48 PM

कोटपूतली: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष की हत्या का मामला,
राजपूत समाज ने बाजार करवाये बंद,
दिल्ली जयपुर हाइवे को किया जाम,
मौके पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात,
राजपूत समाज कलेक्टर को मौके पर बुलाने की कर रहे है मांग,
कलेक्टर ने कहा कार्यालय मे आकर देवे ज्ञापन.

12:46 PM

Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड मामला.आईपीएस कैलाश बिश्नोई के नेतृत्व में चल रही जांच.वैशाली नगर थाने से जांच टीम कर रही अपना काम. वारदात में काम ली गई स्कॉर्पियो गाड़ी को भी वैशाली नगर थाने में रखा. पुलिस ने कुछ लोगों को किया डिटेन, पूछताछ जारी.हालांकि पुलिस आधिकारिक के तौर पर नहीं बता रही संख्या.सूत्र बोले - दो से ज्यादा लोगों को किया डिटेन.जिस दुकान से साफा लिया गया.उस दुकान से जुड़े कुछ लोगों को किया गया डिटेन.क्या साफे के नाम पर की जा रही थी रेकी?इस पहलू को भी लेकर पुलिस कर रही जांच.

12:44 PM

Sukhdev Singh Gogamedi murder case: जयपुर सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड मामला कानून व्यवस्था को लेकर CS उषा शर्मा ने ली बैठक. प्रमुख सचिव गृह आनंद कुमार, DGP उमेश शर्मा भी रहे बैठक में मौजूद सभी जिलों के कलक्टर्स-एसपी को दिए निर्देश. अपने-अपने जिलों में कानून व्यवस्था बिगड़ने ना दे सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर निगरानी रखे अफवाहों को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर रखे निगरानी सभी जिलों में शांतिपूर्ण ज्ञापन लिये जाए.

12:43 PM

जयपुर: सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड मामला जयपुर शहर के बाजार में बंद असर देखा जा रहा व्यापारी तोड़फोड़ होने के डर से नहीं खोल रहे प्रतिष्ठान. सभी व्यापारी प्रतिष्ठानों को बंदकर बाहर बैठे व्यापारी. दोपहर बाद बाजार खुलने का अंदेशा जता रहे.जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारी फोन पर कर रहे वार्ता.

12:42 PM

Jalore: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मामला हत्या के बाद सर्व समाज में भारी रोष, हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार की मांग, हत्या के विरोध में कलेक्ट्रेट पर कर रहे हैं प्रदर्शन,जिला मुख्यालय पर विरोध में बाजार पूर्णतया बंद,कलेक्ट्रेट पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात.

12:33 PM

Jaipur: राजपूत समाज का आंदोलन.चांदपोल चौराहे पर धरने पर बैठे आंदोलनकारी. महिपाल मकराना के नेतृत्व में निकाल रहे रैली. DGP को हटाए जाने की कर रहे मांग. NIA से जांच और परिवार की सुरक्षा की मांग.छोटी चौपड़,बड़ी चौपड़, MI रोड होकर राजपूत सभा भवन पहुंचेंगे.

12:07 PM

गोगामेड़ी हत्याकांड: Nagaur 
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मामला. 
सर्व समाज के लोगों ने खींवसर व पांचौड़ी बाजार बंद का किया आह्वान, 
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपेंगे ज्ञापन, 
खींवसर स्थित वीर दुर्गादास राठौड़ छात्रावास में सर्व समाज के लोग हो रहे हैं इकट्ठा.

 

11:05 AM

Alwar News: सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड को लेकर 3 घंटे से अलवर का बस स्टैंड रोड जाम. राजपूत समाज के नेता रोड पर बैठे हुए हैं. हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर मांग कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. रोडवेज संचालन पूरी तरह से हुआ ठप्प. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय नरूका जितेन राठौर उमेश सिंह चौहान दीपक तंवर सहित राजपूत समाज के तमाम लोगों के साथ मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान  हे मौके पर. राजपूत समाज के युवाओं ने परशुराम सर्किल चौराहे से लेकर काली मोरी फाटक तक रोड खाली कर दी है कानून व्यवस्था के लिए चारों ओर पुलिस तैनात है.

 

11:01 AM

Jaipur News
राजपूत हॉस्टल पर बढ़ने लगी भीड़. हॉस्टल के छात्रों के अलावा समाज के लोग पहुंच रहे. हालांकि अभी शांतिपूर्ण बनी हुई है स्थिति. पुलिसबल भी पर्याप्त संख्या में मौजूद. 

सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में रामदेवरा बन्द. सर्व समाज ने प्रतिष्ठान बन्द रखकर निकाली रैली. रेली के बाद मुख्य बाजार में नारेबाजी कर और टायर जलाकर की निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग. सरपंच समंदर सिंह, व्यापार संघ अध्यक्ष आसूसिंह, उपसरपंच खींव सिंह, करनी सेना रामदेवरा अध्यक्ष रूप सिंह तंवर सहित कई लोग रहे उपस्थित. इसके अलावा छायन, आसकंद्रा सहित कई गावों में किया गया विरोध प्रदर्शन.

11:00 AM

Jaipur News: 
सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में बड़ा अपडेट. पूरी प्लानिंग के तहत गोगामेड़ी की हत्या करने पहुंचे थे शूटर्स. निजी स्कूलों के नियमितीकरण की मांग सरकार तक पहुंचाने की मांग को लेकर पहुंचे थे गोगामेड़ी से मुलाकात करने. गोगामेड़ी के घर ड्राइंग रूम में बैठकर इस पर की जा रही थी चर्चा. चर्चा के दौरान ही शूटर्स ने कर डाली ताबड़तोड़ फायरिंग. विभिन्न पहलुओं को मद्देनजर रख पुलिस आगे बढ़ा रही अपनी जांच.

10:55 AM

Jaipur News: 
गोगामेड़ी की हत्या को लेकर बोले राजेंद्र गुढ़ा - ये खाकी और खादी की मिलीभगत का परिणाम. हम जुडिशियल इंक्वायरी की मांग करते हैं.

10:36 AM

गोगामेड़ी हत्याकांड: Jaipur News
सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या पर आक्रोश. जयपुर बंद के दौरान भी दिखा लोगों में आक्रोश. झोटवाड़ा रोड पर लोगों ने सवारी बस के शीशे तोड़े. दूधमंडी के  पास स्पेस सिनेमा के सामने की घटना. करीब आधा घंटे पहले बस पर दो पत्थर फेंके गए. बस में  सवारियां थी सवार, हालांकि नहीं आई किसी के चोट.

10:15 AM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: जयपुर
सुखदेव गोगामेड़ी हत्या मामले में लोगों का धरना. मेट्रो मास हॉस्पिटल के गेट पर चढ़े लोग. सुरक्षाकर्मियों के रूम पर चढ़कर बैठे लोग. स्थल पर एमएलए बालमुकंद आचार्य, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, एमएलए मनोज न्यांगली, राजपूत समाज के लोग मौजूद. 

करौली 
सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या का मामला. हत्या के विरोध में कुछ निजी स्कूलों की छुट्टी. बाजार बंद का भी है आह्वान. हालांकि बाजार बंद का दिख रहा मिला-जुला असर. प्रदर्शन के बाद राज्यपाल और पीएम के नाम सौंपेंगे ज्ञापन.

10:12 AM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: जयपुर 
काशीराम में सिंधी कैंप राजपूत हॉस्टल पर छात्रों का धरना. हॉस्टल के बाहर धरने पर बैठे छात्र. सुबह 11 बजे बाद समाज के लोग पहुंचेंगे हॉस्टल. पुलिस ने संभाला हुआ हॉस्टल के बाहर मोर्चा. बड़ी संख्या में पुलिसबल हॉस्टल के बाहर तैनात. सिंधी कैंप से सुचारू बना हुआ बसों का संचालन. कुछ खान पान और ट्रैवल की दुकानें खुली हुई.
 

दौसा
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या प्रकरण. बंद के आहवान के चलते दिखा बंद का असर. शहर के गांधी तिराहे पर जुटे लोग. गांधी तिराहे पर लोगों की आवाजाही हुई बंद. बड़ी तादाद में पुलिस बल भी है तैनात. लोगो ने स्वेच्छा से किये प्रतिष्ठान बंद. बंद में शामिल लोग हत्या को लेकर जता रहे विरोध. लोग हत्यारों को मिले कड़ी सजा इसकी कर रहे मांग. लोगों का कहना- आखिर प्रदेश में यह क्या हो रहा. जहां अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो खुलेआम घर मे घुसकर नर संहार कर रहे हैं. क्या सिस्टम ने इनको दे रखी है खुली छूट, जिसके चलते ये बेखोफ होकर वारदात करते.

09:55 AM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: अजमेर
गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर अजमेर बंद का व्यापक असर. आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर सभी प्रतिष्ठान बंद. राजपूत समाज से जुड़े संगठन निकले शहर में पैदल. अलग अलग इलाकों में जाकर शांतिपूर्ण बंद की कर रहे अपील. शहर के सभी प्रमुख बाजार लगभग हैं बंद. एहतियातन पुलिस बल भी मुस्तैद.

09:53 AM

Jaipur: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामला

09:51 AM

Breaking News: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में बड़ी खबर

09:49 AM

राजपूत सभा भवन पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता.

09:27 AM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: जयपुर
आज बंद के चलते LPG की सप्लाई बाधित. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में आज है बंद. सर्व समाज के आह्वान पर आज है जयपुर बंद. LPG गैस डिस्ट्रीब्यूटर फैडरेशन के पदाधिकारियों ने कहा. LPG वितरकों को एहतियात बरतने को कहा. BPC, HPC, इंडेन की LPG वितरण रहेगा बाधित.

दौसा
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या प्रकरण. दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा ने की संवेदना प्रकट. मीणा ने कहा समाज सेवक की निर्मम हत्या निंदनीय. इस प्रकार हत्या होना सोचनीय विषय. मीणा ने पुलिस प्रशासन से की मांग. ऐसे दरिंदो को मिले कड़ी से कड़ी सजा. ताकि भविष्य में कोई ऐसा अपराध करने की सोचे भी नहीं. मीणा ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये की प्रार्थना.

09:21 AM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Latest Update: अलवर
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामला. राजपूत हॉस्टल के युवाओं ने हत्या के विरोध में प्रदर्शन. युवाओं ने मिल्ट्री अस्पताल के सामने किया प्रदर्शन. गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

चूरू
सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्या मामला,  सुखदेव की हत्या को लेकर चूरू जिला में भी पूरा असर,  सादुलपुर, सिधमुख, सरदारशहर, तारानगर, सुजानगढ़ ,चूरू व रतनगढ़ के बाजार रहेंगे बंद, सर्व समाज द्वारा भी किया जा रहा है बंद का आव्हान. राजपूत करणी सेना के नेतृत्व में किया जाएगा प्रदर्शन. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चूरू जिले के शहरों के बाजार रहेंगे बंद.

टोंक
गोगामेड़ी की हत्या का मामला. टोंक, निवाई, देवली शहर में आज सर्व समाज का बंद का ऐलान. प्रदर्शन कर हत्यारों की गिरफ्तारी की उठाएंगे मांग. शहर-शहर जुटने लगे सर्व समाज के लोग. टोंक डांक बंगले में जुटेंगे सर्व समाज के लोग. सुबह 11 बजे राजपूत सहित सर्व समाज के लोग जुटे डाक बंगले में. कलेक्ट्रेट तक जूलूस निकाल जताएंगे विरोध. ज्ञापन सौंपकर हत्यारों की गिरफ्तारी की उठाएंगे मांग. चंद्रवीर सिंह चौहान ने दी जानकारी.

दौसा
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या प्रकरण. सर्व समाज द्वारा दौसा बंद का आहवान. राजपूत छात्रावास से कुछ देर में बंद के लिये निकलेंगे लोग. शहर के गांधी तिराहे पहुचकर दर्ज करवाएंगे विरोध. करणी सेना द्वारा रात्रि में किया गया था बंद का आहवान. बंद के चलते पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट.

09:18 AM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Latest Update
सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड मामला. दो लोगों को हिरासत में लेने की खबर. मकराना के आसपास किया डिटेन. फिलहाल आधिकारिक पुष्टि करने से बच रही पुलिस.  पहले शिनाख्त करने की होगी पुलिस की कोशिश.

Trending news