Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तरह बांसवाड़ा जिले की पांचों विधानसभा में कल मतदान होना हैं. आज शहर के गोविंद गुरु विश्वविद्यालय परिसर में मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण आयोजित हुआ. इस दौरान विधानसभा के पर्यवेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद्र शर्मा सहित जिले के सभी अधिकारी मोजूद रहे. जिले की पांच विधानसभा में 1378 पोलिंग बूथ है जिसके लिए 1378 मतदान दल को प्रशिक्षण के बाद रवाना किया. जिले में अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र 144 है. जिसमे इस जिला निर्वाचन विभाग ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार कल होने वाले मतदान में पांच हजार से अधिक कर्मचारी चुनाव को संपन कराएंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि कल होने वाले मतदान को लेकर आज हमने हमारे सभी मतदान दल को अंतिम प्रशिक्षण देकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया है. और कल और आज रात हमारी विशेष नजर जिले में रहेगी और जिले की पांचों विधानसभा सीट पर शांति पूर्ण मतदान होगा.


राजस्‍थान की 200 सीटों के लिए कुल 5.25 करोड़ वोटर्स वोट करेंगे. इनमें से 2.73 करोड़ पुरुष वोटर हैं और 2.52 करोड़ महिला वोटर हैं. वहीं 22.04 लाख नए वोटर हैं. वहीं तेलंगाना की बात करें तो वहां कुल 3.17 करोड़ वोटर्स हैं. जिसमें से 1.58 करोड़ पुरुष वोटर और 1.58 करोड़ महिला वोटर हैं. 8.11 लाख नए वोटर हैं. बता दें कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से ठीक पहले होने वाले इन 5 राज्‍यों के चुनावों को बेहद अहम माना जा रहा है. इन्‍हें लोकसभा चुनाव का से‍मीफाइनल कहा जा रहा है. इसे जीतने के लिए कांग्रेस और भाजपा अपना पूरा दम लगा रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः 


Rajasthan Election 2023: रामलाल जाट ने बैलगाड़ी से किया संवाद, कहा- कमल मुर्झा गया है..


कौन है रामपाल जाट, जिसने मतदान से सिर्फ 48 घंटे पहले अशोक गहलोत को दिया समर्थन