Jharkhand Politics: जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर 'गोगो दीदी योजना' के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाया है. इस पर बीजेपी ने सबूत देने को कहा है. बीजेपी ने कानूनी एक्शन लेने की बात भी कही है.
Trending Photos
Jharkhand Politics: झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी पर 'गोगो दीदी योजना' के नाम पर अवैध वसूली करने का बड़ा गंभीर आरोप लगाया है. जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का आरोप है कि भाजपाइयों ने चुनाव के दौरान गोगो दीदी का फार्म महिलाओं से भरवाकर प्रति फार्म 500 रुपये वसूले हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं से वसूले गए पैसे वापस कराएगी. उनके इस बयान पर सियासत देखने को मिल रही है. जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि जो मामले सामने आए हैं, गोगो दीदी योजना के फॉर्म में 500-500 रुपए लिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि इस योजना के नाम पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा और ठगी की गई है. हमने राज्य सरकार से इसकी जांच करवाने और रिकवरी करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी पैसे ठगे हैं, उनसे पैसे की वसूली होगी. इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि जिस तरह से झारखंड ने 1000 से 2500 मैया सम्मान की राशि की गई है और पैसा खटखटा खाते में आ रहा है. उसी तरह बीजेपी ने गोगो दीदी योजना के तहत 2100 देने की बात कही है. केंद्र सरकार इस योजना को लागू करे.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: विपक्ष के लोग जनता को करते हैं भ्रमित करने की कोशिश: JMM
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी अपना वादा निभाए, जिससे महिलाएं सशक्त होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसद इसको लेकर केंद्र पर दबाव डालें और इसको लागू करवाएं. वहीं बीजेपी ने जेएमएम के इस दावे को सिरे नकार दिया है. बीजेपी नेता सुबोध सिंह ने इस पर कानूनी एक्शन लेने की बात कही है. उन्होंने कहा कि झामुमो पर सत्ता का नशा छा गया है और उस सत्ता के नशे में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. आपकी सरकार है. सारा तंत्र आपके पास है. अगर आपको लगता है कि पैसे की वसूली हुई है, तो जिससे पैसा लिया गया है, उसको सामने लाएं. अन्यथा हमलोग भी न्यायालय का रास्ता अख्तियार कर मुकदमा करेगें.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!