घाटोल में अबतक 180 MM बारिश दर्ज, छोटे-बड़े तालाब समेत छलका बड़ा बांध
जिले में सोमवार रात से शुरू बरसात का दौरा सुबह भी जारी रहा.
बांसवाड़ा: जिले में सोमवार रात से शुरू बरसात का दौरा सुबह भी जारी रहा. जिले में सबसे अधिक बरसात घाटोल क्षेत्र में हुई। घाटोल क्षेत्र का सबसे बड़ा बांध भी बरसात के चलते छलक गया। बांध के छलकने से जिसे कई मार्ग अवरुद्ध दो गए, कई मार्गों पर बने पुल पर पानी ऊपर बह रहा है.इसकी वजह से यातायात बाधित हो गया है.
घाटोल उपखंड क्षेत्र में लगातार हुई बरसात से सभी नदी नाले उफान पर आ गए हैं और क्षेत्र का सबसे बड़ा हेरो बांध भी पानी की लगातार आवक को देखते हुए छलक उठा.बांध में पानी की आवक अभी भी लगातार जारी है. बांध पर 1 मीटर पानी ऊपर बह रहा है. घाटोल- गनोड़ा स्टेट हाईवे पर साकलिया नदी पुलि पर 2 फीट पानी ऊपर से निकल रहा है. वहीं, ओडवाड़िया पुल पर भी ओवर फ्लो पानी हो चुका है और इन गांव का एक दूसरे से संपर्क भी कट चुका है.
सुबह से यहां के लोग पुल से पानी का बहाव कम होने का इंतजार कर रहे हैं. घाटोल क्षेत्र में रात को शुरू हुई बरसात सुबह 7 बजे तक जारी रही, जिसमें घाटोल में 70 एमएम व घाटोल के जगपुरा में 85 एमएम व भुंगड़ा में सर्वाधिक 180 एमएम बारिश दर्ज की गई है। अभी भी क्षेत्र में बरसात का दौर जारी है .
Reporter- Ajay Ojha
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें