Bagidora, Banswara  News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के एसपी राजेश कुमार मीणा के निर्देशन में कलिंजरा थाना अधिकारी कपिल पाटीदार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी मिनी ट्रक को जब्त किया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रात को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने नाकेबंदी कर बांसवाड़ा की ओर से आ रही एक मिनी ट्रक को रोका. इसकी तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में शराब की पेटियां मिली. पुलिस ने चालक से पूछताछ की और इसके कागज देखें तो यह शराब इस एरिया में अवैध पाई गई. मिनी ट्रक से पुलिस ने 250 पेटी शराब को जब्त किया. वहीं, चालक को गिरफ्तार किया. 


बता दें कि यह शराब बांसवाड़ा आबकारी डिपो से भरी गई थी. उसका परमिट झालावाड़ जिले के लिए बनाया गया था, लेकिन यह शराब से भरी ट्रक झालावाड़ जिले में तो नहीं गई और गुजरात मार्ग पर यह कलिंजरा थाना क्षेत्र में आ गई और संभवत यह गुजरात तस्करी के लिए जा रही थी, जिस पर पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए उसे जब्त किया. 


इस शराब के बिल में 233 पेटी होना बताया गया, लेकिन ट्रक में 250 शराब की पेटी पाई गई. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.  पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है. माल कहां सप्लाई होना था और किसके इशारे पर पूरा खेल खेला जा रहा था, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है. 


Reporter- Ajay Ojha