Bagidora: बांसवाड़ा जिले के सल्लोपाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात को दबिश देकर 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जुआरियों से 38 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. यह कार्रवाई सल्लोपाट थाना और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिले के एसपी राजेश कुमार मीणा ने अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई का एक अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत जिले की सल्लोपाट थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने सल्लोपाट थाना क्षेत्र के सांगरिया गांव में स्थित एक मकान में छापा मारकर अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने यहां से 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 38 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. 


पुलिस को कल रात को मुखबीर से सूचना मिली थी कि इस गांव में अवैध रूप से जुआ सट्टा खेला जा रहा है, जिस पर पुलिस टीम ने चारों तरफ से घेर कर दबिश दी और इन 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. यह सभी सल्लोपाट थाना क्षेत्र के गांगड़तलाई गांव के रहने वाले हैं और पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 


Reporter- Ajay Ojha 


बांसवाड़ा की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


Aaj Ka Rashifal: आज शुक्रवार को धनु को काम में होगी परेशानी, कन्या किसी से कोई बात शेयर न करें


IAS अतहर आमिर ने अपनी बेगम के साथ शेयर की फोटोज, लिखा- मैं और मेरी महरीन