बांसवाड़ा: सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में तीन लोग गंभीर घायल
Banswara: बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के छोटी सरवन गांव में 1 सवारियों से भरा ऑटो घोड़ी तेजपुर जाते समय अनियंत्रित होकर पलट गया.
Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के छोटी सरवन गांव में 1 सवारियों से भरा ऑटो घोड़ी तेजपुर जाते समय अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो में सवार तीन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई.
हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई, जिस पर आस-पास मौजूद लोग पहुंचे और घायल हुए सभी लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
इस पूरी घटना की जानकारी ग्रामीणों ने दानपुर थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इस हादसे में दो महिलाएं और एक चार साल की बालिका गंभीर घायल हो गई, जिसका इलाज चिकित्सालय में किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - विधानसभा चुनावों से पहले ज्योतिबा फुले बोर्ड का गठन, गहलोत सरकार की माली वोटर्स पर नजर
बता दें कि इस हादसे में करीब तीन लोग गंभीर घायल हुए है, हादसे में चार साल की बच्ची गंभीर घायल हुई है, जिसका चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है, इसके साथ ही हादसे में घायल हुई दो महिलाओं का इलाज जारी है.
Reporter: Ajay Ojha
खबरें और भी हैं...
चौमूं: विवादों के बीच आयोजित पालिका की बोर्ड बैठक पर रामलाल शर्मा ने उठाए सवाल, दिया बयान
सीकर के जवान का जयपुर में निधन, बेटी को महज दो महीने ही मिला पिता का प्यार
पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर पति ने किया सुसाइड, वीडियो में बोला- मार दिया मुझे