बांसवाड़ाः टामटिया में निजी स्कूल का ऑटो मिनी ट्रक से टकराया, तीन बच्चे घायल, फिर भी प्यारी सी मुस्कान
बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र में निजी स्कूल का एक ऑटो मिनी ट्रक से टकरा गया. इस हादसे में ऑटो में सवार स्कूली बच्चे घायल हो गए, जिनका इलाज चिकित्सालय में किया जा रहा है.
टामटियाः राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के टामटिया गांव के समीप गायक पब्लिक स्कूल के छात्रों को लेकर आ रहा ऑटो मिनी ट्रक से टकरा गया. हादसे के बाद ऑटो का चालक वहां से फरार हो गया. वहीं, हादसे में घायल बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. फिर सभी बच्चों को क्षतिग्रस्त ऑटो से बाहर निकाल कर शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया.
एक बच्चा गंभीर घायल
इस हादसे में 3 बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें एक बच्चा गंभीर घायल है, जिसके पैर और हाथ में फैक्चर है. वहीं बाकी दो बच्चों के चेहरे पर चोट आई है. इस पूरे घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई.
रोड के दोनों तरफ नहीं देखा
मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने मिनी ट्रक और ऑटो को जप्त कर लिया है. मामला भी दर्ज कर लिया है. वहीं, हादसे की सूचना के बाद ऑटो में सवार सभी छात्रों के परिजन चिकित्सालय पहुंचे वह छात्रों के हाल के बारे में जानकारी ली. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ऑटो चालक गांव की सड़क से सीधा हाईवे की सड़क पर आ रहा था, उससे रोड के दोनों तरफ नहीं देखा जिस कारण से यह हादसा हुआ है.
रिपोर्टर- अजय ओझा
यह भी पढ़ें- Dungarpur : पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में शराब तस्कर पर कसी नकेल, 3 लाख की शराब और लाखों का कैश जब्त