IND vs AUS: विराट कोहली का बुरी तरह गिरा ग्राफ, शर्मनाक रिकॉर्ड का लग गया 'दाग', बुमराह से भी खराब औसत
Advertisement
trendingNow12586793

IND vs AUS: विराट कोहली का बुरी तरह गिरा ग्राफ, शर्मनाक रिकॉर्ड का लग गया 'दाग', बुमराह से भी खराब औसत

Virat Kohli: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) रोहित-विराट जैसे दिग्गजों के लिए बुरे सपने की तरह रही. रोहित शर्मा की हालत ऐसी थी कि कप्तान होते हुए भी सिडनी टेस्ट से ड्रॉप हो गए. अब टारगेट कोहली पर है जिनके बल्ले में मानों जंग लगी हो. कोहली का औसत बुमराह से भी कम निकला है और उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ.

 

Virat Kohli

Virat Kohli: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) रोहित-विराट जैसे दिग्गजों के लिए बुरे सपने की तरह रही. रोहित शर्मा की हालत ऐसी थी कि कप्तान होते हुए भी सिडनी टेस्ट से ड्रॉप हो गए. अब टारगेट कोहली पर है जिनके बल्ले में मानों जंग लगी हो. कोहली का औसत बुमराह से भी कम निकला है और उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट की दहशत इस सीरीज में खत्म होती नजर आई क्योंकि पर्थ टेस्ट के शतक के बाद वह पूरी तरह फुस्स साबित हुए. 

एक वीकनेस ने डुबोई लुटिया

विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक वीकनेस ने पूरा खेल खराब कर दिया. सीरीज में छठी बार कोहली आउटसाइड-ऑफ डिलीवरी का पीछा करते हुए आउट हुए. सिडनी में उन्होंने धैर्य के साथ 68 गेंदों का सामना किया, जिसमें 17 रन बनाए. लेकिन हमेशा की तरह फिर 6वें स्टंप की दूसरी गेंद पर स्लिप में ऑस्ट्रेलियाई डेब्यू करने वाले ब्यू वेबस्टर के हाथों में आसान कैच थमा बैठे.

कोहली के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

अपने आउट होने के कारण कोहली ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया. साल  2024 की शुरुआत से अब तक टेस्ट क्रिकेट में कोहली का पहली पारी का औसत बुमराह से भी कम दर्ज हुआ. सालभर में पहली पारी में सबसे कम औसत के मामले में कोहली गेंदबाजों की सूची में आ गए.

संन्यास के चर्चे हुए तेज

रोहित शर्मा के ड्रॉप होने के बाद संन्यास के चर्चे तेज हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिटमैन सेलेक्टर्स के प्लान में आगे नहीं हैं. लेकिन कोहली के पास खुद को साबित करने के लिए एक पारी और है. यदि इसमें भी रन मशीन का बल्ला नहीं चलता है तो निश्चित तौर पर उनकी फॉर्म पर सवाल होंगे.

ये भी पढ़ें.. Watch Video: खौफनाक कैच, लपकने के चक्कर में 2 फील्डर पहुंचे अस्पताल, भिड़ंत देख कांप उठेगा दिल

2024 की शुरुआत से अब तक सबसे कम पहली पारी का औसत:

1. केशव महाराज - 5.4

2. विराट कोहली - 7

3. जसप्रीत बुमराह - 8

4. शोएब बशीर - 8.3

Trending news