बांसवाड़ा: कुशलबाग मैदान में महंगाई राहत कैंप में महिलाओं के बीच कैट फाइट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में कुशलबाद मैदान में नगर परिषद की ओर से महंगाई राहत कैंप में महिलाओं की अधिक भीड़ हो गई जिस कारण कैंप में अफरा तफरी मच गई. महिलाओं को नगर परिषद कर्मचारियों ने रजिस्ट्रेशन के लिए टोकन नंबर भी दे दिया है फिर भी महिलाओं ने कतार नहीं बनाई और पहले रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए धक्का मुक्की करने लगे.
Banswara Cat fight between women: शहर के कुशलबाग मैदान में महंगाई राहत कैंप लगा हुआ है. इस कैंप में सुबह से महिलाओं की अधिक भीड़ देखने को मिल रही है. महिलाएं अपने रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में नहीं लग रही है और भीड़भाड़ हो रही है,जिसमे धक्कामुक्की भी हुई जिस कारण से अव्यवस्था हुई. बाद में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों ने पुलिस को सूचन दी. जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची और महिलाओं से समझाइश कर सभी को लाइन ने लगाया.
राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में कुशलबाद मैदान में नगर परिषद की ओर से महंगाई राहत कैंप लगाया हुआ हैं. इस कैंप में महिलाओं की अधिक भीड़ हो गई जिस कारण से कैंप में अफरा तफरी सी मच गई. महिलाओं को नगर परिषद कर्मचारियों ने रजिस्ट्रेशन के लिए टोकन नंबर भी दे दिया है फिर भी महिलाओं ने कतार नहीं बनाई और पहले रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए धक्का मुक्की करने लगे.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज, मूर्ति के जरिये CM गहलोत ने BJP पर बोला हमला
इस धक्का मुक्की के करना एक बार कैंप में महिलाओं के बीच बहस भी हो गई और अधिक अनियंत्रित भीड़ को देख कैंप में कार्य भी बाधित हुआ,इस पर कार्मिकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिस पर मौके पर महिला पुलिस कर्मी पहुंची और महिलाओं से समझाइश की पर महिलाएं नहीं मानी तो पुलिस ने महिलाओं को फटकार लगाते हुए कतार में लगाया और कैंप में रजिस्ट्रेशन शुरू करवाया.
नगर परिषद के ए ई एन मुकेश मधु ने बताया की कैंप में रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाओं की भारी भीड़ आ गई और धक्का मुक्की करने लगे,इस पर पुलिस को बुलाया और सभी को कतार में लगाकर रजिस्ट्रेशन शुरू करवाया.