Banswara News: बांसवाड़ा जिला के कुशलगढ़ कस्बे में दो चिकित्सा अधिकारियों की लड़ाई अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. पंचायत परिसर कुशलगढ़ में उप जिला अस्पताल के नए भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में बीसीएमओ डॉ. गिरीश भाभोर और पीएमओ डॉ. चिमनलाल मईड़ा के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर प्रकरण दर्ज करा दिया है. मारपीट की वजह इनके बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 सितंबर की है घटना 
कुशलगढ़ पुलिस के अनुसार घटना 5 सितंबर की है. पंचायत समिति कार्यालय परिसर में उप जिला अस्पताल के भवन का शिलान्यास कार्यक्रम था. कार्यक्रम के दौरान बीसीएमओ और पीएमओ के बीच आपसी कहासुनी के बाद एक दूसरे के साथ मारपीट कर दी. पीएमओ ने 9 सितंबर को थाने में बीसीएमओ के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसमें बीसीएमओ की ओर से 12 सितंबर को थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया. 


आवास को खाली कराने के लेकर हुआ विवाद 
दोनों अधिकारियों ने सीएमएचओ को भी परिवाद सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. सूत्रों की मानें तो पहले सरकारी आवास को खाली कराने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. उस समय दोनों के बीच समझाइश करते हुए मामला शांत करा दिया था. लेकिन दोनों के बीच आपसी टशन बनी रही. सूत्रों की मानें तो पिछली सरकार में बीसीएमओ को पीएमओ के एक डॉक्टर भाई ने डिजायर लगाकर यह पद दिलाया था. 


पुलिस ने शुरू की मामले की जांच 
लेकिन कुछ समय बाद तत्कालीन सरकार ने उनको पद से हटा दिया. बीसीएमओ कोर्ट से स्टे लाकर फिर बीसीएमओ पद पर काबिज हो गए थे. इसी दौरान सरकारी आवास को उनसे खाली कराने को लेकर आपसी विवाद शुरू हो गया था. अब पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ेंः Karauli News: मासलपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बाइक सवार युवकों से लूट के दो...


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!