Kushalgarh: ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी खेलते हुए बालिका घायल, चिकित्सालय में किया गया भर्ती
Kushalgarh: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसी आयोजन के तहत जिले के सज्जनगढ़ कस्बे के स्कूल खेल मैदान में आज कबड्डी के मैच के दौरान एक बालिका बेहोश हो गई.
Kushalgarh: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसी आयोजन के तहत जिले के सज्जनगढ़ कस्बे के स्कूल खेल मैदान में आज कबड्डी के मैच के दौरान एक बालिका बेहोश हो गई.
कबड्डी मैच के दौरान जब बालिका खेल रही थी तभी अचानक से वह बेहोश हो गई और घायल हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में स्कूल के टीचर उसे स्थानीय चिकित्सालय लेकर आए, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे 108 एंबुलेंस की मदद से शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - पुष्कर के जूता-चप्पल कांड का पहले से था पता, महज बाजार बंद करा कर बैठ गया था प्रशासन
बता दें कि इंदिरा नाम की यह बालिका कबड्डी टीम की खिलाड़ी है, जो सज्जनगढ़ कस्बे में हो रहे ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी का मैच खेल रही थी, तभी खेल के दौरान खिलाड़ियों ने इसको पकड़ा तभी यह बेहोश हो गई, अभी फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के प्रथम चरण का समापन हो गया है. अब दूसरे चरण में टीमें अपनी दमखम दिखा रही है. ब्लॉक लेवल पर शामिल होने वाली टीमों को सरकार ने निशुल्क ड्रेस भी उपलब्ध करवाई है.
Reporter: Ajay Ojha
बांसवाड़ा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
पुरुषों को 'गुप्त' रखनी चाहिए ये बातें, गलती से भी किसी के सामने न करें जिक्र, हो जाएंगे बर्बाद