Kushalgarh: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसी आयोजन के तहत जिले के सज्जनगढ़ कस्बे के स्कूल खेल मैदान में आज कबड्डी के मैच के दौरान एक बालिका बेहोश हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कबड्डी मैच के दौरान जब बालिका खेल रही थी तभी अचानक से वह बेहोश हो गई और घायल हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में स्कूल के टीचर उसे स्थानीय चिकित्सालय लेकर आए, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे 108 एंबुलेंस की मदद से शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें - पुष्कर के जूता-चप्पल कांड का पहले से था पता, महज बाजार बंद करा कर बैठ गया था प्रशासन


बता दें कि इंदिरा नाम की यह बालिका कबड्डी टीम की खिलाड़ी है, जो सज्जनगढ़ कस्बे में हो रहे ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी का मैच खेल रही थी, तभी खेल के दौरान खिलाड़ियों ने इसको पकड़ा तभी यह बेहोश हो गई, अभी फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के प्रथम चरण का समापन हो गया है. अब दूसरे चरण में टीमें अपनी दमखम दिखा रही है. ब्लॉक लेवल पर शामिल होने वाली टीमों को सरकार ने निशुल्क ड्रेस भी उपलब्ध करवाई है. 


Reporter: Ajay Ojha


बांसवाड़ा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


सीएम अशोक गहलोत के दौरे को लेकर ट्रैफिक और पार्किंग के बदले इंतजाम, प्रतापगढ़ को मिल सकती है आज मिलेगी बड़ी सौगात


राजस्थान के ओवरएज बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, अगली प्रतियोगी परीक्षाओं में 2 साल की छूट जानें पूरी डिटेल


पुरुषों को 'गुप्त' रखनी चाहिए ये बातें, गलती से भी किसी के सामने न करें जिक्र, हो जाएंगे बर्बाद