Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा के पास 108 एंबुलेंस ने ऑटो को टक्कर मार दी, इस हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ( Hospital) कलिंजरा ले जाया गया , जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद 8 घायल सवारियों को शहर के महात्मा गांधी अस्पताल  ( Mahatma Gandhi hospital ) में रेफर कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हादसे में ये हुआ घायल


महात्मा गांधी अस्पताल ( Mahatma Gandhi hospital ) से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में वजा पुत्र वना, रमिला पत्नी वजा, वाली पत्नी नाथू, लक्ष्मण पुत्र वेलजी,चंपी पुत्री भाणजी,नानी पत्नी दिनेश, मंजु पुत्री जगदीश, नाथु पुत्र पुना सिमा पुत्री शंकर संजु पुत्री जगदीश और दिनेश पुत्र शांति निवासी सागवा को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा शहर को नगर परिषद ने दिया सौगात, बनाया सेल्फी प्वॉइंट


उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती किया


साथ में आए परिजनों ने बताया कि टिंबेड़ा से कलिंजरा आ रहे थे उसी दौरान 108 एंबुलेंस ( 108 Ambulance ) ने ओटो को चपेट में ले लिया जिसमें 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से 8 लोगों को अधिक चोट लगी जिन्हें उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल ( Mahatma Gandhi hospital ) में भर्ती कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा में गेहूं निकालने वाली थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से 12 साल के बच्चे की मौत


यह भी पढ़ें- Jhunjhunu News: खेतड़ी में पहली महिला शहीद किरण शेखावत किया गया याद