Banswara News, Rajasthan: बांसवाड़ा शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के दो शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को डिटेन किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने किया विशेष टीम का गठन


इनके पास से पुलिस ने 12 चोरी की बाइक और तीन चोरी की स्कूटी बरामद की है. एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि शहर में लगातार बाइक चोरी की वारदात हो रही थी,जिस पर कोतवाली थाने की एक विशेष टीम का गठन किया. जिसमें एएसआई अब्दुल मुनाफ और विवेकभान सिंह इस टीम का हिस्सा रहे.



एमपी में बाइक चोरी का चला रहे गिरोह 


टीम को मुखबिर से सूचना मिली की शहर के जिला कारागृह के समीप रहने वाले 19 वर्षीय शाहबाज खान और उसका साथी मदार कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय अरशद खान एक बाल अपचारी के साथ मिलकर शहर और एमपी में बाइक चोरी का गिरोह चला रहे है.


12 चोरी की बाइक और 3 चोरी की स्कूटी को बरामद


जिस पर पुलिस ने शाहबाज और अरशद को गिरफ्तार किया और एक बार अपचारी को डिटेन किया,इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने बाइक चोरी की कई वारदात को करना कबूल किया. इस आरोपियों के पास 12 चोरी की बाइक और 3 चोरी की स्कूटी को बरामद किया है. पुलिस अभी शाहबाज और अरशद से और पूछताछ कर रही है.


ये भी पढ़ें- 


Rajasthan News: राजस्थान में MSP पर उपज खरीद का आज आखिरी दिन, तुरंत उठाएं फायदा


राजस्थान में AAP की हेल्पलाइन से कहीं बिगड़ न जाए BJP और कांग्रेस का खेल, बड़ा प्लान तैयार


राजस्थान में यहां माता कही जाने वाली गाय के साथ हुआ गंदा काम, आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा


राजसमंद: लोगों को कीचड़-कांटों में से होकर संस्कार के लिए जाना पड़ रहा मोक्षधाम, समस्या पर सरपंच का ध्यान नहीं