Banswara News: बांसवाड़ा जिले के नया गांव के समीप रात को अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार युवकों पर पथराव कर दिया. पथराव में नर्सिंगकर्मी की बदमाशों ने हत्या कर दी और मृतक का मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, वहीं, शव को मोर्चरी में रखवाया दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र में बहन के घर ढूंढ़ोत्सव कार्यक्रम में आए एक युवक की रात में वापस घर लौटते समय रास्ते में हत्या कर दी गई. युवक पेशे से नर्सिंग कर्मी था और सामरिया गांव का रहने वाला था. बहन के यहां आयोजन में रविवार को बांसवाड़ा आया था. बाइक पर रात में लौटते समय सदर थाना क्षेत्र के नया गांव में बिजालिया रोड पर बदमाशों ने उसे घेर लिया और पत्थरों से मारकर हत्या कर दी. 


यह भी पढ़ें- ठेकेदारों ने बंद करवा दिया परवन सिंचाई नहर परियोजना का काम, बोले-पहले भुगतान हो


परिवार वाले ही शव को बांसवाड़ा एमजी अस्पताल लेकर आए. शव को मोर्चरी में रखवाया है. युवक के पिता ने पड़ोस के एक अन्य युवक पर हत्या करने का संदेह जताया है. जबकि पुलिस ने प्रथम दृष्टया रात में राहगीरों का रास्ता रोककर लूटने वाले गिरोह पर हत्या का संदेह जताया है. 


बहन के घर गया था पुनीत
सामरिया गांव निवासी 35 वर्षीय पुनीत हाड़ा पुत्र मोहन हाड़ा अपने रिश्ते के भाई महेंद्र और दीवान के साथ बहन गीता के घर ढूंढ उत्सव में भापोर में आए थे. महेंद्र के मुताबिक वह लोग रात करीब 9 बजे वापस घर के लिए निकले थे. बिजालिया रोड पर अचानक 8 से 10 लोगों ने उन्हें घेर लिया और पथराव कर दिया. पहला पत्थर पुनीत के लगा और बाइक नीचे गिर गई. पत्थर लगने से महेंद्र भी चोटिल हो गया और भागता हुआ नया गांव पहुंचा. इस दौरान दीवान भी डरकर भाग गया, लेकिन पुनीत वहीं गिर गया. 


आरोपियों की तलाश जारी
महेंद्र गांव से लोगों को बुलाकर वापस पहुंचा तो पुनीत बाइक के पास मृत मिला. उसके सिर में चोट लगी थी. इस पर परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंच गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया दिया है और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.


क्या कहना है मृतक के भाई का
मृतक के भाई महेंद्र ने बताया कि वो पुनीत के साथ बहन के ढूंढोत्सव कार्यक्रम से घर लोट रहे थे तभी बिजालिया रोड पर अज्ञात लोगों ने हम पर पथराव कर दिया. इस पथराव के दौरान हम वहा से जान बचाकर भागे पर पुनीत वही गिर गया. मैं परिजनों को लेकर मौके पर पहुंचा तो पुनीत बाइक के पास खून से लथपथ पड़ा हुआ था, उसे चिकित्सालय लाए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.