Banswara News: बांसवाड़ा जिले के चंदूजी का गढ़ा, निचली मोरड़ी, ईसरवालाल और मूंगाणा पंचायतों में शनिवार सुबह 6 से रात 9 बजे तक बिजली की कटौती करने से गुस्साए ग्रामीणों ने रात को चंदूजी का गढ़ा जीएसएस का घेराव कर विरोध प्रदेश किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 6 बजे बिजली गुल हो गई. लोग दिनभर फाल्ट ठीक कर बिजली बहाल होने का इंतजार करते रहे. रात 9.30 बजे 200 से अधिक युवा डिस्कॉम व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चंदूजी का गढ़ा जीएसएस पहुंचे और घेराव किया.


युवाओं ने बताया कि रखरखाव के नाम रोज घंटों कटौती करने के बावजूद बिजली सप्लाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. बिजली के बारे में फोन करते हैं तो अधिकारी व कर्मचारी कॉल रिसीव नहीं करते हैं. युवाओं ने घाटोल क्षेत्र का पूरा स्टाफ बदलने, बिजली व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!