Banswara news: युवा महोत्सव का शुभारंभ, मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने किया उद्घाटन
Banswara today news: राजस्थान युवा बोर्ड युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन श्री हरिदेव जोशी रंगमंच में हुआ.
Banswara news: राजस्थान युवा बोर्ड युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन श्री हरिदेव जोशी रंगमंच में हुआ. प्रदेश सरकार के जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया के मुख्य आतिथ्य में इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ. इस दौरान डीएम प्रकाश चंद्र शर्मा,नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी,कांग्रेस नगर अध्यक्ष तपन मेघावत सहित सही अधिकारी मोजूद रहे.
यह भी पढे़- राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर एक सुर में बोले अशोक गहलोत-सचिन पायलट, सत्य की हुई जीत
इस जिला स्तरीय युवा महोत्सव में आशु भाषण, नाटक, योग्य मार्शल आर्ट, समूह चर्चा, विभिन्न वाद्य यंत्र, चित्रकला, कविता लेखन स्लोगन, लोक गायन, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, एकल गायन एवं लुप्त होती दुर्लभ कलाओं की प्रतियोगिता का आयोजन आज से दो दिन तक होगा. जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे.इस आयोजन में लोक नृत्य में प्रथम 121, द्वितीय 92 एवं तृतीय 65 संभागी है.
यह भी पढे़- Jaipur News: गणपति-श्रीश्याम ट्यूबवेल फर्म के मालिक गिरफ्तार, रिश्वत देते हुए गए पकड़े
लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम 57, द्वितीय 35 एवं तृतीय 28 संभागी,नाटक प्रतियोगिता में प्रथम 25, द्वितीय 16 और तृतीय 15 संभागी एवं अन्य गतिविधियों में प्रथम स्थान 115, द्वितीय 73 और तृतीय स्थान 43 संभागी कुल 685 संभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे है. मंत्री ने इस समरोह को संबोधित करते हुए कहा ही प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेलों के प्रति बहुत सजग है और वो हर जिले से हर वर्ग के खिलाड़ियों को आगे बड़ाने का कार्य इन प्रतियोगिता से कर रहे है. युवाओं को आगे बड़ाने का कार्य भी सीएम लगातार कर रहे है.
यह भी पढे़- 'सुशांत सिंह राजपूत' के हमशक्ल को देख फैंस भी खा गए धोखा, बोले- मानव, वापस आ गया