बांसवाड़ा में उपखंड अधिकारी के सामने परेशान किसान ने आत्मदाह का किया प्रयास,शिविर में मचा हड़कंप
Banswara news: बांसवाड़ा जिले के अरथूना पंचायत समिति के झडस ग्राम पंचायत में उस समय सनसनी फैल गई. जब एक किसान ने लंबे समय से जमीन का विवाद हल नहीं होने पर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान स्वयं पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया.
Banswara news: बांसवाड़ा जिले के अरथूना पंचायत समिति के झडस ग्राम पंचायत में उस समय सनसनी फैल गई. जब एक किसान ने लंबे समय से जमीन का विवाद हल नहीं होने पर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान स्वयं पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया.
आत्मदाह का प्रयास
शिविर में उपस्थित अन्य लोगों ने जैसे तैसे किसान के हाथ से पेट्रोल व माचिस छीन कर उसे आत्मदाह का प्रयास करने से रोका. इस दौरान गढ़ी उपखंड अधिकारी भी शिविर में मौजूद थी. जानकारी के अनुसार शिविर में कई लोग आए हुए थे. इस दौरान मलाणा ग्राम पंचायत के बाड़ीया गांव का किसान महिपाल पाटीदार मंच पर पहुंचा और यहां सभी के सामने उसने पेट्रोल से भरी बोतल खोलकर स्वयं पर पेट्रोल उड़ेल दिया.
उपखंड अधिकारी के सामने हुआ घटना
इसके बाद उसने माचिस की तीली जलाकर आग लगाने का प्रयास किया. इससे शिविर में हड़कंप मच गया, मंच के आसपास खड़े ग्राम पंचायत के उप सरपंच महेश पाटीदार, वस्तुपाल शाह भेमजी पाटीदार व अन्य लोगों ने किसान को आग लगाने से रोक कर जान बचाई.
इसके बाद गढी उपखंड अधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी ली और मामले में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. किसान महिपाल ने बताया कि उसके वह उसके भाई रामेंग पाटीदार के मुख्य मार्ग खेत है और लंबे समय से खेती कर रहे हैं .
इस जमीन को लेकर कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा है इस पर उन्होंने कई बार जिला प्रशासन व तहसीलदार को अवगत कराया था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकाला. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. इस मामले में उपखंड अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ें:लोकपाल की जांच में दिखा मनरेगा का फर्जीवाड़ा, कागजों में होता था काम