Banswara News: बांसवाड़ा जिले के गणऊ पंचायत के बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्री पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया की हम गरीब किसान हैं और पंचायत गणाउ के निवासी हैं. राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनओं जैसे वृद्धावस्था, विधवा पेंशन, पालनहार योजना,किसान सम्मान निधि की राशि हमारे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नवागाँव तहसील व जिला बांसवाड़ा के बैंक के खातों में आती है. जिससे हमारा व हमारे परिवार का पालनपोषण चल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन उक्त बैंक के प्रबधंक ने विगत माह से हमारे बैंक खातो को फीज कर दिया है, जिसके कारण हम उक्त योजनाओं में मिली राशि नहीं निकाल पा रहे हैं.हमें बताया गया है कि पूर्व के वर्षों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नवागांव से आपने केसीसी ऋण लिया था, जो भरा नहीं गया है, इस कारण खाते फीज किये गये है.


हमने उन्हें बताया कि हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर और शारीरिक लाचारी के कारण हम ये ऋण समय पर जमा नहीं कर पाये. हमारा जीवन यापन किसी तरह सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर ही चल रहा है, अतः हमारे खाते चालु किये जाये और हमे राशि आहरित करने दी जाये.लेकिन बैंक प्रबंधक महोदय ने मना कर दिया इस कारण हम सब लोग परेशान हो रहे है और हमारी स्थिति खराब होती जा रही है.


ये भी पढ़ें- पीएम मोदी डेली राजस्थान विजिट कर लें, हमारी सरकार रिपीट होगी-बोले CM गहलोत​