Banswara News:किराए के मकान में रह रही महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, जांच में जुटी पुलिस
Banswara News:बांसवाड़ा शहर के खांदू कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली एक 25 वर्षीय युवती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई . पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के राजतलाब थाना क्षेत्र के में स्थित खांदू कॉलोनी में 25 वर्षीय लता पिता वारजी डामोर निवासी टिमरूआ किराए के मकान में रह रही थी. शुक्रवार को उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया . घर में अचेत अवस्था में युवती को परिजनों ने शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां रात में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें.. सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ
इस पूरी घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने सूचना मिलते ही चिकित्सालय पहुंची और शव को मोर्चरी में पोस्मर्टम के लिए रखवाया . वही शुक्रवार को युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने सुसाइड का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें..गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए
मामले को लेकर राजतालाब थाना के एएसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि खांदू कॉलोनी में रह रही 25 वर्षीय लता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया थी जिससे उसकी मौत हो गई है. फिलहाल मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात कारणों से हुई मौत का मामला जर्द कर परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे की घटनाक्रम और वास्तविक पहलू सामने आ सकते हैं. पुलिस केस के अनुसार बारीकी से विवेचना करने के साथ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें..
Sanchore: छुट्टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा
हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी