Kusalgarh: बांसवाड़ा जिले में आपसी विवाद के चलते एक परिवार के सदस्यों ने दूसरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घायल युवक ने पुलिस को रिपोर्ट दी है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के करमदीया गांव में किसी विवाद के चलते एक परिवार के सदस्यों ने गांव में दूसरे परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं पिता व भाई को हल्की चोटें आई.


घटना के बाद मां और बेटे को बांसवाड़ा शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. घायल बेटा कमल वह उसकी मां चिकित्सालय में भर्ती है, इस पूरे मामले की जानकारी कुशलगढ़ थाना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें- भीलवाड़ा : महिला की करोड़ों की जमीन पर कब्जा, माफियाओं के साथ 13 अफसरों की मिलीभगत


घायल कमल ने बताया की पत्नी और बेटी के साथ वो चिकित्सालय जा रहा था तभी टिमेणा गांव के पास छगनलाल ने रोका और उसके साथ मारपीट की. फिर गांव गए वहां पर छगनलाल और उसके परिवार के सदस्यों ने मेरे साथ पिता के साथ मां और भाई के साथ भी मारपीट की और वहां से भाग गए. इस हमले में मेरी मां और मुझे गंभीर चोटें आई हैं. वहीं पुलिस में इस पूरे मामले की रिपोर्ट दे दी है.


बांसवाड़ा जिले की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें


Reporter-Ajay Ojha