गणेश घोघरा मेरे छोटे भाई, गर्म खून है, भावुकता में कह दी इस्तीफे की बात - अर्जुन सिंह बामनिया
टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा की गणेश घोघरा जी हमारे विधायक भी हैं और मेरे छोटे भाई भी हैं और उन्होंने इस्तीफा देने की बात कही है
Banswara : राजस्थान के डूंगरपुर जिले के विधायक गणेश घोघरा और निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश खोडनिया के बीच चल रहे विवाद पर प्रदेश सरकार के जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बड़ा बयान दिया है. बामणिया ने कहा है कि दोनों ही नेता हमारी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं, दोनों ही कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हुए है, दोनों के बीच में शायद मतभेद हो सकता है ,पर दोनों पार्टी के लिए काम कर रहे है. यह हमारी पार्टी का आपसी मामला है बहुत जल्द ही सुलझ जाएगा.
इस पूरे मामले में टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा की गणेश घोघरा जी हमारे विधायक भी हैं और मेरे छोटे भाई भी हैं और उन्होंने इस्तीफा देने की बात कही है, वो भावुक होकर, गर्म खून है, इसलिए ये सारी चीजें की है, वो हमारे परिवार का मैटर है, मैं समझता हूं आने वाले समय में उनको समझा कर ठीक किया जाएगा. भावुकता में हर कोई आदमी क्या डिसीजन लें वह कह नहीं सकते, पर भावुक होकर के सारे स्टेटमेंट दिये गये और इस्तीफा भी भेजा गया.
वही मंत्री ने कहा की दिनेश खोड़निया जी की जहां तक बात है, मेरे 20 साल राजनीति के हो गए हैं, टीएसपी क्षेत्र में सरपंच से लगाकर प्रधान, प्रमुख, एमपी, एमएलए सारी सीटें जनजाति भाइयों के लिए आरक्षित है, और जहां तक दिनेश जी की बात है 20 सालों तक मुझे अच्छी तरीके से पता है वो कांग्रेस पार्टी के लिए दिन रात मेहनत करते हैं और उस आदमी को ये पता है मुझे यहां किसी भी पद पर चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलेगा, फिर भी 24 घंटे कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पण दृष्टि से काम करते हैं.
ऐसी स्थिति में, मैं कह सकता हूं. दिनेश जी इस क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने में लग रहे हैं, ये बात जरूर हो सकती है दिनेश जी और गणेश जी के बीच में आपसी मतभेद हो सकता है ,जहां तक पार्टी विचारधारा की बात है दोनों पार्टी के लिए काम करते हैं ,दोनों ही हमारे नेता है ,हमारे कार्यकर्ता हैं दोनों पार्टी के लिए समर्पित है.
रिपोर्टर- अजय ओझा
ये भी पढ़ें : पार्टी कार्यकर्ता हैं संगठन की रीढ़, उनकी सार संभाल करना नेतृत्व का धर्म - दुष्यंत सिंह