Garhi News, Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के अरथुना कस्बे में घर के आंगन में खेल रहे बच्चों पर कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ते के हमले से 3 बच्चे घायल हुए, जिसे परिजन 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाए, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांसवाड़ा जिले में पिछले कुछ समय से ग्रामीण क्षेत्रों में कुत्ते के हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं. लगातार कुत्ते बच्चों, महिलाओं और बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं. 


ऐसा ही एक मामला जिले के अरथुना कस्बे में गुरुवार को सामने आया, जहां पर घर के आंगन में बच्चे खेल रहे थे तभी एक कुत्ता आया और बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया. कुत्ते द्वारा बच्चों को काटने के बाद बच्चे जब जोर से चिल्लाए तो परिजन घर से बाहर आए और कुत्ते को भगाया. 


लहूलुहान हालत में तीनों बच्चों को वहां से स्थानीय चिकित्सालय ले गए, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में लाए, जहां पर उनका इलाज शुरू किया गया. घायलों में 12 वर्षीय यस पिता अमर सिंह, 9 वर्षीय परी पिता अमर सिंह और 5 वर्षीय योगिता पिता रमेश है. 


Reporter- Ajay Ojha