Dog  Bites Cases In Rajasthan: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में पिछले कुछ महीनों से ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में कुत्ते के काटने की कई वारदातें सामने आ रही हैं, लगातार ग्रामीण क्षेत्र में कुत्ते लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के घाटोल कस्बे में देखने को मिला, जहां पर अपने घर के बाहर सोए शंकर बासफोड़ पर कुत्ते ने अचानक से हमला कर दिया. कुत्ते ने उसके पैर पर कई बार कांटा. घायल शंकर जब चिल्लाया तो परिवार जन मौके पर पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुत्ते को भगाया वही घायल व्यक्ति को परिजनों ने स्थानीय चिकित्सालय लाए जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में रेफर किया गया. जहां पर घायल को भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया गया है. आपको बता देंगे जिले में लगातार कुत्तों के काटने की वारदातें बढ़ती जा रही है, पर इस ओर ना तो जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है. ना ही पंचायत ध्यान दे रही है, इसलिए यह वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है.


रिपोर्टर - अजय ओझा


ये भी पढ़ें- दुखद: बस में दीए जलाकर सो रहे थे ड्राइवर और खलासी, आग लगने से दोनों जिंदा जले