Kushalgarh: बांसवाड़ा जिले के जालमपुरा गांव में दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने महिला और उसके पिता के साथ मारपीट की. घायल अवस्था में पिता-बेटी को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिले के कसारवाड़ी थाना क्षेत्र के जालमपुरा गांव में गुरुवार रात को पिता-बेटी के साथ मारपीट की वारदात हुई. यह पूरा मामला तब हुआ जब पुत्री के ससुराल वालों ने दहेज की मांग की. दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों ने बेटी और उसके पिता के साथ जमकर मारपीट की गई.  


मारपीट में दोनों को गंभीर चोट आई, उसके बाद लोगों ने दोनों घायलों को स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया और प्राथमिक इलाज करवाने के बाद उसको बांसवाड़ा शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में रेफर किया गया. 


पिता-बेटी दोनों को चिकित्सालय में रात को भर्ती कराया गया है. बेटी के हाथ में फैक्चर हुआ है, वही उसके पिता के सिर पर गंभीर चोट आई हैं. इस पूरे मामले की जानकारी कसारवाड़ी थाना पुलिस को मिली और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


Reporter- Ajay Ojha 


यह भी पढ़ेंः


Diwali 2022: इस बार दिवाली को बनाए यादगार, घूम आएं रंगीला राजस्थान