कुशलगढ़: शराब के नशे में बेटे ने पिता पर किया हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने पिता पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी बेटे को महज 24 घंटे में गिरफ्तार किया.
Kushalgarh: बांसवाड़ा जिले की सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने पिता पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी बेटे से पूछताछ की और उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने पिता पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी बेटे को महज 24 घंटे में गिरफ्तार किया.
यह भी पढे़ं- 10 लाख का कांटे वाला चूहा चोरी, पुलिस थाने पहुंचा मालिक-बोला वापस लाकर दो मेरा बच्चा
यह पूरा मामला थाना क्षेत्र के मैयावट गांव का है, जहां पर पर प्रकाश गरासिया जो गुजरात के सूरत से मजदूरी कर घर आया था और शाम को करीबन 6:00 बजे शराब के नशे में धुत था. उसने अपने पिता थे गाली गलौज की और मारपीट करने लगा. आरोपी बेटे ने पिता के सिर पर पत्थर और लकड़ी से वार किया, जिस कारण से उनके सिर पर गंभीर चोट आई. वहीं, पिता के शरीर पर भी अन्य जगह भी गंभीर चोट आई. बीच-बचाव करने गए अन्य परिजनों पर भी शराबी बेटे ने मारपीट कर उनसे भी गाली गलौज की. मारपीट के बाद शराबी बेटा वहां से चला गया.
इस पूरी घटना की जानकारी पीड़ित ने सज्जनगढ़ थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए महज 24 घंटे में आरोपी बेटे प्रकाश गरासिया को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की और पूछताछ में वारदात में प्रयुक्त एक बांस का लट्ठ भी बरामद किया. उस लट्ठ में खून लगा हुआ था. वहीं, आरोपी से पूछताछ की. उसने आपसी विवाद के चलते पिता पर हमला होने के बात की है. आरोपी को अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
Reporter- Ajay Ojha