Rajasthan Crime: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र के कुंडला खुर्द गांव निवासी 20 वर्षीय राहुल भोई ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. गंभीर अवस्था में राहुल को परिजन शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय लाए, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पूरी घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस चिकित्सालय पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस से आज शाव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के अनुसार मृतक प्रेम प्रसंग के चलते परेशान था, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली. 



पढ़िए बांसवाड़ा की एक और खबर 
बांसवाड़ा में पिता का हत्यारा बेटा गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ


Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र के खंडियादेव गांव में गत सोमवार रात को पारिवारिक विवाद के दौरान अपने पिता के सिर पर लट्ठ से दनादन वार कर हत्या कर देने वाले आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस के अनुसार, खंडियादेव गांव में नारायण पुत्र तिजिया की पत्नी की मृत्यु के बाद पगड़ी रस्म का कार्यक्रम था. रात्रि में नारायण ने अपने पुत्र वासु से दिन में मोटर साइकिल ले जाने और देरी से आने का कारण पूछा. इस पर गुस्सा कर वासु ने अपने पिता के सिर पर लट्ठ से दनादन वार कर दिए थे. 



गंभीर रूप से घायल नारायण को जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था. आरोपी बेटा इस वारदात के बाद फरार हो गया. एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने इस मामले पुलिस को निर्देश दिए और जल्द गिरफ्तार करने की बात कही. एसपी के निर्देशन में पुलिस ने आरोपी वासु को गिरफ्तार कर लिया है.