बहन के साथ गया था उदयपुर, परिजनों ने किया पीछा, फिर हो गया ये कांड
बांसवाड़ा जिले में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने युवक को आत्महत्या करते देख तत्काल मौके पर पहुंचे और युवक को फंदे से बाहर निकाला.
Banswara: बांसवाड़ा जिले में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने युवक को आत्महत्या करते देख तत्काल मौके पर पहुंचे और युवक को फंदे से बाहर निकाला. गंभीर अवस्था में युवक को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें- Weather Today: 21 मई से राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में होगी बारिश
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के अमरथून गांव में आज सुबह एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. गनीमत यह रही कि युवक के परिजनों ने उसको रस्सी ले जाते हुए देखा और परिजनों ने इसका पीछा किया, जब यह पेड़ से आत्महत्या करने लटक गया था तभी परिजन मौके पर पहुंचे और इस युवक को वहां से बचाया. युवक को गंभीर अवस्था में परिजनों ने चिकित्सालय में भर्ती कराया है.
यह पूरा मामला अमरथन गांव का है, जहां पर रितेश अपनी बहन के साथ उदयपुर गया हुआ था, वहीं, आज सुबह वह अपने घर पहुंचा. घर पर उसने रस्सी ली और जंगल की तरफ आत्महत्या करने चला गया. परिजनों को शंका हुई तो परिजन इसके पीछे गए. तब तक रितेश ने पेड़ पर फंदा लगा लिया था और आत्महत्या करने की कोशिश शुरू कर दी थी जैसे ही परिजनों ने रितेश को फंदे से लटका हुआ देखा तो परिजन फटाफट पेड़ पर चढ़े और रस्सी को काटा और गंभीर अवस्था में घायल रितेश को परिजन एमजी चिकित्सालय लाए, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- हार नहीं मानने की जबरदस्त कहानी, सीकर के लाडले ने गोल्ड जीतकर देश का नाम किया रोशन
इस पूरे मामले की जानकारी अब तक परिजनों ने पुलिस को नहीं दी है. वहीं, आत्महत्या के कारणों का भी अब तक पता नहीं चल पाया है. रितेश के परिजन ने बताया कि कल यह अपनी बहन के साथ उदयपुर गया था. बहन को वहां पर छोड़ कर यह वापस बांसवाड़ा अपने गांव आ गया और आज सुबह यह घर से रस्सी लेकर जंगल आत्महत्या करने चला गया. परिजनों ने उसका पीछा किया और यह पेड़ से लटका हुआ मिला तभी परिजनों ने इस को तत्काल रस्सी तोड़कर नीचे उतारा और इसको चिकित्सालय लेकर आए हैं. इसने आत्महत्या क्यों किए अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया.
Report- Ajay Ojha