Weather Today: प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस ने एक बार फिर से अपना प्रचंड प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटों से प्रदेश में दिन और रात के तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Trending Photos
Jaipur: प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस ने एक बार फिर से अपना प्रचंड प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटों से प्रदेश में दिन और रात के तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों प्रदेश के 25 जिलों में दिन का तापमान 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- हार नहीं मानने की जबरदस्त कहानी, सीकर के लाडले ने गोल्ड जीतकर देश का नाम किया रोशन
वहीं, 12 जिलों में दिन का तापमान 46 डिग्री के पार दर्ज किया गया, तो वहीं 47.1 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. दिन में सूर्य की तपिश, भीषण लू के थपेड़े जहां लोगों को परेशान कर रहे हैं, तो रात की उमस भी लोगों को जमकर सता रही है. बीती रात पहली बार 15 जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया. वहीं, 35.2 डिग्री के साथ फलौदी में इस सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज की गई.
प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस ने छुड़ाए पसीने
बीती रात करीब सभी जिलों में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ा रात का तापमान
35.2 डिग्री के साथ फलौदी में इस सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज
पहली बार 15 जिलों में रात का तापमान पहुंचा 30 डिग्री के पार
जयपुर में भी 31.8 डिग्री दर्ज किया गया रात का तापमान
करीब सभी जिलों में रात का तापमान 28 डिग्री के पार दर्ज
देर रात तक चल रहे लू के थपेड़ों ने लोगों को किया बेहाल
बीती रात प्रदेश के 15 जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया. इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है, तो वहीं 35.2 डिग्री के साथ फलौदी में इस सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज की गई. इसके साथ ही अगर बात की जाए प्रदेश के करीब सभी जिलों की तो रात का तापमान करीब 28 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. बीती रात राजधानी जयपुर में भी 31.8 डिग्री रात का तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- पाटनिया में हुई अनोखी शादी, गोमाता बनी दुल्हन तो नंदी बना दूल्हा, फिर निकली धूमधाम से बारात
प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस का सितम जारी
बीती रात करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ा रात का तापमान
अजमेर 30.2 डिग्री, भीलवाड़ा 27 डिग्री, वनस्थली 28.3 डिग्री
अलवर 30.1 डिग्री, जयपुर 31.8 डिग्री, पिलानी 29.1 डिग्री
सीकर 28.5 डिग्री, कोटा 33.7 डिग्री, बूंदी 29 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 29.9 डिग्री, डबोक 29.5 डिग्री, बाड़मेर 31.5डिग्री
जैसलमेर 28.7 डिग्री, जोधपुर 32.4 डिग्री, फलोदी 35.2डिग्री
बीकानेर 31.4 डिग्री, चूरू 29.6 डिग्री, श्रीगंगानगर 29.2डिग्री
धौलपुर 30.1 डिग्री, नागौर 30.6 डिग्री, डूंगरपुर 30.5डिग्री
सिरोही 31.9 डिग्री, जालोर 31.2 डिग्री, करौली 29.2डिग्री
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर अगले 24 घंटे और जारी रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में भीषण गर्मी, उमस और लू के थपेड़ों का ऑरेंज अलर्ट जारी है, तो वहीं, 21 मई से राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलती हुई नजर आ सकती है.
राजस्थान में क्षत्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते 21 मई से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना. साथ ही हीटवेव से राहत मिलेगी. 22-23 मई को एक नए पश्चिमी विक्षोभ से राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावना भी है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से स्ट्रांग प्रेशर ग्रेडियंट फ़ोर्स विकसित होने से जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में 20-21 मई को तेज धूल भरी हवाएं/आंधियां चलने की संभावना है.