बारां में आकाशीय बिजली से 13 साल की बच्चे की मौत, एक बालिका भी झुलसी
घटना के समय बालक जंगल में बकरियां चरा रहा था.
Baran : राजस्थान के बारां के हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र के सहजनपुर में मंगलवार दोपहर बाद आकाशीय बिजली गिरने से 13 साल के बच्चे की मौत हो गयी. आकाशीय बिजली गिरने से एक बकरी की भी जान चली गयी. हादसे के वक्त बच्चा जगंल में बकरियां चरा रहा था.
हादसे में वहीं पास खड़ी एक बालिका भी घायल हो गई. घटना के समय बालक जंगल में बकरियां चरा रहा था. थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि सहजनपुर निवासी 13 वर्षीय चिंटू पुत्र रमेश बंजारा मंगलवार दोपहर बाद जंगल में बकरियां चराने गया था.
इस दौरान बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से चिंटू और एक बकरी की मौके पर मौत हो गई. पास खड़ी बालिका भगवती भी झुलसकर बेहोश हो गई. आसपास के लोगों को घटना का पता चलने पर ग्रामीण बालक और बालिका को हरनावदाशाहजी अस्पताल लाए. जहां डॉक्टरों ने जांच के चिंटू को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक बालक के माता पिता मजदूरी करने बाहर गए हुए थे, जो सूचना के बाद वापस रवाना हुए.
रिपोर्टर- राम मेहता
बारां की खबरों के लिए क्लिक करें