जालोर में दलित छात्र की मौत के बाद अब बारां के स्कूल में छात्र पर शिक्षक का हमला, सूजा पैर लेकर घर आया मासूम
Advertisement

जालोर में दलित छात्र की मौत के बाद अब बारां के स्कूल में छात्र पर शिक्षक का हमला, सूजा पैर लेकर घर आया मासूम

Baran : जालोर में दलित छात्र की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बारां से छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है.

जालोर में दलित छात्र की मौत के बाद अब बारां के स्कूल में छात्र पर शिक्षक का हमला, सूजा पैर लेकर घर आया मासूम

Baran : राजस्थान के जालोर में दलित छात्र की स्कूल में की गयी पिटाई और मौत के मामले को लेकर हुए हंगामे को अभी लोग भूले भी नहीं है कि बारां शहर के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले एक छात्र के साथ स्कूल में मारपीट का मामला सामने आया है.

राजस्थान के ओवरएज बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, अगली प्रतियोगी परीक्षाओं में 2 साल की छूट जानें पूरी डिटेल

जानकारी के मुताबिक बारां शहर के हाउसिंग बोर्ड निवासी एक छात्र से भीमगंज वार्ड स्कूल में मारपीट की गयी. पुलिस ने छात्र की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोतवाली एएसआई अब्दुल फरीद ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड निवासी 11 वर्षीय छात्र ने रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया गया है कि वो तेल फैक्ट्री स्थित भीमगंज वार्ड स्कूल में पढ़ाई करता है.

Aaj Ka Rashifal : मेष और मकर के रिश्ते में आ सकती है दरार, धनु को मिलेगा शुभ समाचार

छात्र ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि स्कूल में प्रार्थना के बाद जब वो टॉयलेट के लिए जा रहा था. तभी एक टीचर ने उसे रोका और डंडे से पैर पर मारा. टीचर के हमले से छात्र के पैर में भयानक सूजन आ चुकी है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद, एएसआई ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आज छात्र का मेडिकल मुआयना करवाया जाएगा. 

रिपोर्टर-राम मेहता

Chanakya Niti : ये है स्वार्थी और धोखेबाज पार्टनर की पहचान, आप भी परख लें एक बार
 

बारां की खबरों के लिए क्लिक करें

Trending news