Chhabra: राजस्थान के बारां जिले के हरनावदाशाहजी पुलिस ने एक मकान के बाहर 18 कट्टों में रखा 363 किलो डोडा चुरा जब्त किया है. अंधेरा होने के कारण तस्कर भागने में कामयाब रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरनावदाशाहजी थानाधिकारी विजेंद्र सिंह जाप्ते के साथ गश्त कर रहे थे. इस दौरान बंजारी से पहले खड़िया गांव के पास न रोड पर एक मकान के बाहर कट्टे रखे हुए नजर आए, जिनके पास एक व्यक्ति खड़ा हुआ था. कट्टों में अवैध वस्तु होने का पूरा विश्वास होने पर थानाधिकारी ने उसके पास जाकर खड़े व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजेंद्र पुत्र बलराम मीणा निवासी खड़िया बताया और वहां से अचानक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. 


रखे कट्टों को चेक किया तो कुल 18 कट्टों में अवैध मादक पदार्थ 363 किलो डोडा चुरा मिला, जिसको जब्त किया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कार्रवाई के दौरान हेड कॉन्स्टेबल नजीर मोहम्मद, कॉन्स्टेबल कमलेश, भोमली, जितेंद्र, मोनूसिंह, ओमप्रकाश, विकास, बलराम, नरपत, चालक राजेंद्र शामिल रहे.


Reporter: Ram Mehta


यह भी पढ़ें - पहेली बनी आंगनबाड़ी के पोषाहार दाल की खाली पॉलिथीनें, अधिकारियों ने कही जांच की बात


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.