Kishanganj News, Baran : राजस्थान के बारां जिले के भंवरगढ़ के पास नेशनल हाईवे-27 पर  भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार और ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भंवरगढ़ थाना एएसआई लालबहादुर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर भंवरगढ़ कस्बे से 2 किलोमीटर आगे ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार भंवरगढ़ निवासी मुकेश नागर पुत्र दानमल कस्बे से करीब दो किमी दूर उसके खेत के बाहर एनएच-27 के किनारे खड़ा हुआ था. उसके आगे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां भी खड़े हुए थे. इसी दौरान पीछे की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने असंतुलित होकर बाइक और वहां खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी.


इस दौरान चपेट में आने से सड़क किनारे बाइक पर बैठा युवक गम्भीर घायल हो गया. आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को डिटेन कर लिया. वहीं, घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद घायल मुकेश को मृत घोषित कर दिया.


पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस के अनुसार मृतक मुकेश खेत पर कृषि कार्य के लिए गया था, जो खेत के बाहर सड़क किनारे बाइक पर बैठा हुआ था. इसी दौरान दुर्घटना हो गई. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


रिपोर्टर- राम मेहता 


Rajsamand News : G20 शिखर सम्मलेन के लिए तैयारियां जोरों पर, रास्तों से हटवाए गए हार्डिंग बैनर