Baran News: बारां इन दिनों मौसमी बीमारियों के चलते जिला अस्पताल का शिशु वार्ड फुल हो गया है. अतिरिक्त बेड लगाकर शुरू किए गए लगातार कमरे फुल होते जा रहे हैं. अस्पताल के बुरे हाल के बावजूद संक्रमण के खतरे के बीच इलाज कराने की मजबूरी है. शिशु वार्ड में जगह की बेहद कमी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिशु वार्ड में बेड की कमी


अब पिछले कुछ दिनों से एक बेड पर तीन बच्चों को भर्ती किया जा रहा है. वार्ड में 34 बेड पर करीब 100 बच्चों को भर्ती किया हुआ था. इस स्थिति से बच्चों की उपचार व्यवस्था का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
जबकि जिला कलक्टर खुद आए दिन अस्पताल का निरीक्षण करते है और उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर और सीएमएचओ तक को निरीक्षण करने और व्यवस्थाओं में सुधार कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए हुए है.


शिशु वार्ड के हालात बदतर


एमसीएच में संचालित शिशु वार्ड के हालात बदतर होते जा रहे है. बारां जिला अस्पताल में 20 बेड का शिशु वार्ड स्वीकृत है. इसमें कुछ बेड बीच में लगाकर 25 बेड लगाए हुए है. कुछ दिनों पहले मरीज बढऩे लगे तो एमसीएच में ही एक कक्ष में 9 बेड और लगाए गए, लेकिन अब इससे भी पूर्ती नहीं हो पा रही है.


अस्पताल में जुट रही है भीड़


स्थिति को देखते हुए वार्ड का विस्तार किए जाने की बहुत आवश्यकता है, लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. स्थिति यह है कि वार्ड में नर्सिंगकर्मियों को बात करने तक की फुर्सत नहीं रहती है. किसी को ब्लड लगाना है तो किसी की बोतल बंद होने पर बुलावा आ जाता है. फिर नया एडमिशन आ जाता है. शाम का नजारा तो अलग ही रहता है. दवा वितरण की लाइन, बीच में भर्ती पर्ची की आवाज. वार्ड में वैसे 9 कूलर लगे है, लेकिन सभी बंद रहते है.


ये भी पढ़ें-Weather Update: राजस्थान में मानसून फिर मचाएगा तबाही! इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!