ACB ने VDO को ठेकेदार के बिल पास करने की एवज में 20 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
Baran News : एसीबी ने ठेकेदार के बिल पास करने की एवज में वीडीओ को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ग्राम विकास अधिकारी ने ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत में किए गए कामों के बिल पास करने की एवज में मांगी थी.
Baran: बारां में एसीबी बारां की टीम ने ग्राम पंचायत कुंजेड़ के वीडीओ को ठेकेदार के बिल पास करने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ग्राम विकास अधिकारी ने यह रिश्वत ठेकेदार की ओर से ग्राम पंचायत में किए गए विभिन्न निर्माण कार्यो के बिल पास करने की एवज में मांगी थी. एसीबी टीम की ओर से आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है.
टीम ने कार्रवाई करते हुए खेड़लीगंज अटरू निवासी ग्राम पंचायत कुंजेड़ के ग्राम विकास अधिकारी दिलीप कुमार मेहरा पुत्र प्रभुलाल वर्मा को परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी टीम ने रिश्वत की राशि 20 हजार रुपए आरोपी के पेंट के दाहिनी जेब से बरामद कर ली है. एसीबी टीम ने आरोपी से अन्य पूछताछ की जा रही है. एसीबी की ओर से मामले में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जाएगी.