Baran News: बारां जिले में रविवार को भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा पहुंची. इस दौरान मांगरोल, सीसवाली, अंता और बारां की कई जगह स्वागत हुआ. प्रताप चौक पर देर शाम को आमसभा को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व सांसद दुष्यंत सिंह ने संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ओर सासंद राज्य सरकार पर जमकर बरसे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल का भाषण
वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के कामों की तारीफ करते आये नजर आमसभा में गुजरात के मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा की सफलता को देखकर लग रहा है कि राजस्थान की जनता ने यह तय कर लिया है कि अब परिवर्तन होकर ही रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व गुरु बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.


 राजस्थान ने भी तय कर लिया है कि विकास की राजनीति वाली भाजपा सरकार चाहिए. पहले चुनावी मैदान में राजनीति व तुष्टिकरण अहम मुद्दा रहा करता था. प्रधानमंत्री मोदी ने देश में विकास की राजनीति की एक नई परिपाटी शुरू कर दी है. अब लोगों को विकास के आधार पर वोट मांगना पड़ता है.


केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी का कहना
आमसभा में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान में अब परिवर्तन होगा. राजस्थान में डबल इंजन की सुशासन की सरकार बनेगी. राजस्थान की जनता इस बात को समझ चुकी है कि सीएम अशोक गहलोत ने झूठे वादे किए. युवाओं से कहा 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे, वो किया नहीं. किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ नहीं किया. 


राजस्थान भ्रष्टाचार, दलितों पर अत्याचार, महिलाओं पर अत्याचार, डीजल के भावों में एक नंबर पर पहुंच गया है. प्रधानमंत्री मोदी देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं. राजस्थान जो पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समय एक नंबर पर था. उसे अशोक गहलोत ने निचले पायदान पर पहुंचाने का कार्य किया है.  वही स्थानीय खान मंत्री पर करोड़ों के घोटाले के आरोप लगाए.


सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि एक समय था जब बारां में जिला मुख्यालय पर कलेक्टर के घर में पानी भरता था. शहर में भी प्रताप चौक पर बोट चलती थी, बोट से लोग अपने घर से आते-जाते थे. उसके सुधार का काम भाजपा सरकार में पूर्व सीएम ने करके दिखाया.


किसानों की पुकार
 आज बारां में मंडी का मुख्य गेट काफी पीछे कर दिया है. इस कारण मंडी में जिंस बेचने के लिए आने वाले किसानों को काफी लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ता है. हर खेत पर पानी कैसे पहुंचेगा, इसके लिए हमने प्रण लिया था कि परवन वृहद सिंचाई योजना से लोगों के घरों तक पीने व खेतों में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाएंगे. उसकी वित्तीय स्वीकृति व उसका बीड स्वीकृति पूर्ववती सरकार ने की थी. 


इस कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया. प्रधानमंत्री मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, उन्होंने किसानों सहित सभी वर्ग के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि बारां परवन प्रोजेक्ट से बारां के 910 गांवों को पीने का पानी मिलेगा. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बारां में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रयास किए थे, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राशि देने के साथ उसका काम पूरा करवाया है. 


 36 कौमों को साथ लेकर चलते
उन्होंने कहा कि हम 36 कौमों को साथ लेकर चलते हैं. अभी यहां एक बिरादरी को दूसरी बिरादरी से लड़वाने का काम हो रहा है. थाने में फरियादियों के साथ मारपीट हो रही है. सांसद ने कहा कि अब समय आ गया है बदलाव का. अब राज्य सरकार के जो नुमाइंदे हैं, जो जिलों को चला रहे हैं उनको बदलना है, इनके नेताओ को बदलना है. भय की राजनीति से निकलना है. और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ना है.


112 में जिलों में शामिल कर विकास 
 बारां को आशान्वित 112 में जिलों में शामिल कर विकास को गति दिलवाई है. बारां में अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट देने के साथ-साथ अस्पतालों को अपग्रेड करने का काम किया है, लेकिन राज्य की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने बीते साढ़े चार सालों में विकास का कोई काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव भी जल्द शुरू हो जाएगा.


ये भी पढ़िए


घर बनाते समय नींव में क्यों डाले जाते हैं चांदी के नाग-नागिन, जानिए जवाब


शाम की पूजा के समय भूल से भी ना करें ये गलती, घट जाएगा धन