Baran News: अंता कस्बे में बसों का नहीं हो रहा ठहराव, चालक कर रहे अपनी मनमानी
Baran News: राजस्थान के बारां जिले के अंता कस्बे में बस चालक अपनी मनमानी कर रहे हैं. परमिट होने रे बाद भी बस चाल सड़क पर ही यात्रियों को उतार देते हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है.
Rajasthan News: बारां जिले का अंता विधान सभा क्षेत्र होने के बावजूद यहां लंबे समय से बसों का ठहराव नहीं हो रहा है. बस चालक अपनी मनमानी करते हुए बसों को सीधे नेशनल हाइवे से लेने जाते है, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोटा बारां से आने वाली बसों द्वारा यात्रियों को हाईवे पर ही उतार दिया जाता है, जिसके कारण यात्रियों को 2 किलोमीटर का लंबा सफर समानों के साथ पैदल यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
परमिट होने के बावजूद बस चालक कर रहे मनमानी
दूसरी ओर सभी बसों का कस्बे के अंदर से निकालने का परमिट होने के बावजूद भी बस चालक मनमानी को खुले रूप से अंजाम दे रहे है और इसका खामियाजा रोजाना यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं, रात्रि के समय महिला यात्रियों को हाईवे पर उतार देने के कारण अपने छोटे-छोटे मासूम बालकों के साथ पैदल आने पर मजबूर होना पड़ रहा है. परंतु इस समस्या का आज तक कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है.
पढ़ें बारां जिले की एक और अहम खबर
Rajasthan News: बारां जिले के शाहाबाद क्षेत्र में राजपुर, तैलनी गांव से सटे कुन्नो नेशनल पार्क से सटे जंगलों में भीषण आग लग गई. इसको लेकर वन विभाग आग बुझाने के प्रयास कर रहा है, लेकिन आग बुझाने के संसाधनों के अभाव में भीषण आग से हजारों पेड़ पौधों और प्रकृति का भारी नुकसान हो रहा है. आग से कई जंगली जानवरों के जलने से मौत हो गई है. आग पर काबू करने के लिए नाहरगढ़, केलवाड़ा, किशनगंज, शाहाबाद रेंज स्टाफ आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 500 लीटर शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार