Baran News: बारां के शाहाबाद क्षेत्र में वन भूमि पर से हरे-भरे पेड़ काटने कर अतिक्रमण करने की होड़ मची है लेकिन अतिक्रमण रोकने के लिए जिम्मेदार प्रशासन ओर वन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है. यहां तक की सरकारी वन भूमि पर कब्जा करने के लिए लोग एक दूसरे पर जानलेवा हमला तक कर देते हैx.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा ही मामला बधुवार को शाहाबाद क्षेत्र के हाटरी, घसाटोरी गांव के जंगलों में देखने को मिला है, जहां जंगल के हरे भरे पेड़ काटकर जमीन पर अतिक्रमण को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है, जिसमें कुछ लोग घायल हो गये हैं और प्रशासन इन भूमियाओं पर रोक नहीं लगा सकता है.



अतिक्रमणकारियों द्वारा जंगल के हरे भरे पेड़ों को काटकर ईसाटोरी और हाटरी के बीच आसपास के जंगलों को काटकर अब खेती योग्य भूमि तैयार की जा रही थी इसी दौरान अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गयें


सिरसौद ओर महोदरा के कुछ लोग ट्रैक्टरों की सहायता से जमीन पर हंकाई कर रहे थे इसी दौरान आसपास के भील समाज के लोगों ने हंकाई करने के दौरान मारपीट कर दी मारपीट के दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष लाठी डंडे लेकर पहुंचे ओर हमला कर दिया जिसमें लोग घायल हो गये लेकिन मौके पर जिम्मेदार वन विभाग प्रशासन ओर पुलिस नहीं पहुंची. 



शाहाबाद क्षेत्र में घन जंगल है, जहां पर वन विभाग ओर प्रशासन की मिली भगत से हर साल लाखों हरे भरे पेड़ काटकर हजारों हैक्टेयर भूमि पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है और वन विभाग ओर प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. एक ओर सरकार मां के नाम एक पेड़ लगाने का अभियान चला रखा है. दूसरी ओर माफिया हरे भरे जंगल को नष्ट करने में जुटे हुए हैं.