Baran News: बारां जिले में पिछले कुछ दिनों से मानसूनी बारिश का दौर जारी है. बारिश से मौसम में ठंडक घुलने लगी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलने लगी है. शहर समेत कई जगहों पर रोज.कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चल रहा. एमपी में हो रही झमाझम बारिश से पार्वती और परवन नदी में भी जलस्तर बढ़ने लगा है. जलवाड़ा के समीप पार्वती नदी के देंगनी पुलिया पर जलस्तर बढ़ने से स्टेट हाईवे 72 पर चार दिनों से आवाजाही बंद है. जिससे जिला मुख्यालय से जलवाड़ा ,नाहरगढ़, गुना मार्ग बंद है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः  उदयपुर-  काला जादू उतारने के नाम पर मौलाना ने सुघाई नशीली चीज, मना किया तो कहा- ऐसा नहीं किया तो तुम मर जाओगी


 मौसम  में छाई ठंडक


बारां शहर में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव आया है. काले घने बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है, जिससे मौसम में ठंडक पैदा हो गई. जिले के अंता, छबड़ा, छिपाबड़ौद, अटरू, किशनगंज समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई. साथ ही एमपी में हो रही झमाझम बारिश से पार्वती और परवन नदी में भी जलस्तर बढ़ने लगा है. इससे कई जगहों पर मार्ग अवरूद्ध होने लगे हैं. जलवाड़ा के समीप पार्वती नदी के देंगी पुलिया पर जलस्तर बढ़ने से स्टेट हाईवे 72 पर आवाजाही बंद है.
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार पिछले 24 घंटों में अंता में 155 एमएम, अटरू में 92 एमएम, छिपाबड़ौद में 15, मांगरोल में 13 और किशनगंज में 5 एमएम बारिश दर्ज हुई है.


ये भी पढ़ेंः 


बीकानेर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा का पहला जत्था रवाना, 400 नागरिकों को मिला पहला मौका


राजस्थान- CM गहलोत ने सरकारी नौकरी पाने का सपना किया और भी आसान, आवेदन शुल्क में दी ये बड़ी राहत