Congress Leader arrested, Baran News: राजस्थान के बांरा के छबड़ा- हरनावदाशाहजी इलाके में गुरुवार शाम तक जमकर गहमा-गहमी रही. किसानों से जुड़ी मांगों को लेकर हजारों किसानों ने छबड़ा में पहले सड़क जाम कर दी इसके बाद धरने पर बैठ गए, फिर यहां से रेलवे ट्रैक की ओर कूच करते हुए वहां जा जमे. अधिकारियों की भारी समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी हटे.


किसान नेता नरेश मीणा गिरफ्तार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद यहां से गाड़ी से निकले किसान नेता नरेश मीणा को देर शाम हरनावदाशाहाजी क्षेत्र के कलमोदिया चौराहे से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें हरनावदाशाहजी थाने ले लाया गया जहां से बाद में रात को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए
ले जाया गया. सचिन पायलट समर्थक कांग्रेसी नेता नरेश मौणा को पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद समर्थक उत्तेजित हो गए, भारी तादाद में समर्थकों का हरनावदाशाहजी थाने के बाहर जमावड़ा हो गया.


ये भी पढ़ें- Pratapgarh: पुलिस का क्या कहना,इस मामले में कर दिया कमाल, 2 लाख से ज्यादा की रकम होल्ड


पकड़े जाने के बाद समर्थक उत्तेजित


नरेश को हरनावदाशाहजी से पुलिस को गाड़ी में बैठाकर अन्यत्र ले जाने के दौरान समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया, पुलिस अधिकारियों से जमकर बहस हुई. आखिर खुद नरेश को समर्थकों के हाथ जोड़ने पड़े, उन्होंने कानून का पालन करने की अपील की. देर तक यह घटनाक्रम बना रहा, इसके बाद पुलिस नरेश को यहां से ले जा पाई कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है.


पुलिस ने समर्थकों को खदेड़ा


नरेश मीणा को हरनावदाशाहनी थाने पर लाने के बाद भारी तादाद में समर्थक जमा हो गए थे. पुलिस ने लाठियां फटकार कर बड़ी मुश्किल से उन्हें खदेड़ा. बड़ी संख्या में समर्थक यहां से छीपाबड़ौद रोड स्थित पेट्रोल पम्प के यहां जमे रहे जो देर रात को यहां से छंट गए थे वहीं हरनावदाशाहजी थाने पर स्थानीय समेत सारथल का पुलिस जाप्ता भी पहुंच गया था. नरेश की फेसबुक आईडी से भी संदेश डलते रहे.