Baran News, बारां: राजस्थान के बारां शहर में स्थित जिले के सबसे बड़े शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल में मरीजों को सर्दी की दस्तक के साथ ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से हो रही तापमान में गिरावट से सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला अस्पताल में मरीजों को कंबल तक उपलब्ध नहीं हो रहे हैं. सरकार की ओर से दावे किए जा रहे हैं कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को कंबल और चादर उपलब्ध करवाई जाती है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. अस्पताल में टूट रही खिड़कियों से रातभर सर्द हवा आती है, जिसके कारण मरीज रातभर ठिठुरते रहते हैं.  


जिला अस्पताल में जिलेभर से मरीज उपचार कराने पहुंचते हैं. भर्ती मरीजों के लिए कंबल की व्यवस्था भी तीमारदारों को करनी पड़ती है. अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, जिला अस्पताल में पर्याप्त रूप से कंबल तो उपलब्ध हैं, लेकिन मरीजों को जानकारी नहीं होने से कंबल नहीं मिल पाते हैं.


इससे मरीज खुद के स्तर पर ही कंबल की व्यवस्था करते हैं. जिला अस्पताल में कई वार्ड ऐसे हैं, जहां हवा खिड़की और अन्य माध्यम से सीधे वाडों में आती है, जिसकी वजह से मरीज और उनके परिजन ठिठुरते रहते हैं. 


जिला अस्पताल में अव्यवस्था को देखते हुए मरीजों के परिजनों को घर से कंबल लाना पड़ रहा है. शहर में अब लगातार दिन के साथ ही रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन अस्पताल में सर्दी को देखते हुए इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं. 


जिला अस्पताल में इन दिनों मौसमी बीमारियां बढ़ने के साथ ही भर्ती मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. शहर से आने वाले मरीज तो खुद के स्तर पर कंबल आदि की व्यवस्था कर लेते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. मजबूरी में ग्रामीण क्षेत्र से आए मरीजों को बाजार से कंबल और रजाई किराए पर लानी पड़ती है. 


इसके साथ ही कई स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से भी जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए कंबल की व्यवस्था की है. रात के समय यह भी उपलब्ध नहीं हो पाते हैं. हालांकि, कई लोग पूरी तैयारी के साथ भी जिला अस्पताल आ रहे हैं. कई मरीजों को अस्पताल में यह जानकारी भी नहीं है कि अस्पताल से भी कंबल उपलब्ध करवाया जाता है. 


जिला अस्पताल में उपचार कराने आए मरीज ने बताया कि अस्पताल में कंबल उपलब्ध होता है, इसकी जानकारी नहीं है इसलिए घर से कंबल लेकर आते हैं. वहीं, दूसरे मरीज हेमंत ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से जिला अस्पताल में हैं, लेकिन उन्हें कंबल नहीं मिला है. रात में बहुत सारे मरीज बिना कंबल के सोते हैं. शुरुआत में परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन अब घर से कंबल मंगवा लिया है. दो दिन काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. 


यह भी पढ़ेंः चंबल नदी में नहाने गए लड़के ने उंगलियों से फोड़ दी मगरमच्छ की आंखें, बोला- मेरा पैर नहीं छोड़ रहा था


पीएमओ डा. सतीश अग्रवाल का कहना है कि जिला अस्पताल में सर्दी को देखते हुए मरीजों के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. वार्ड में मौजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से मरीज और परिजन कंबल ले सकते हैं. वर्तमान में सबसे ज्यादा सर्दी और खांसी के मरीज आ रहे हैं. अस्पताल में मौसम बदलने के साथ ही मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. इसको लेकर लगातार व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है. 


Reporter- Ram Mehta