Baran के छबड़ा के विद्यालय में शिक्षकों की कमी, छात्रों ने ताला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
राजस्थान के बारां के छबड़ा क्षेत्र के कड़ियाहाट के राजकीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी और राजनैतिक द्वेषता के चलते शिक्षकों का अन्य विद्यालय में तबादला हो कर दिया गया. इससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में ताला जड़ दिया.
Chhabra, Baran News: बारां के छबड़ा क्षेत्र के कड़ियाहाट के राजकीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी और राजनैतिक द्वेषता के चलते शिक्षकों का अन्य विद्यालय में तबादला हो कर दिया गया. इससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. छात्र-छात्राओं ने बापचा कड़िया हाट का मार्ग जाम कर विद्यालय में शिक्षकों के लगाए जाने की मांग की है.
छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों को अन्य विद्यालय में लगाए जाने से विद्यालय में पढ़ाई बाधित हो रही है. सरपंच दोली बाई ने बताया कि सीनियर विद्यालय में 349 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं और यहां कार्यरत गणित के शिक्षक का भी अन्य विद्यालय में स्थानांतरण होने से विद्यालय की पढ़ाई चौपट हो रही है. विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों की स्थाई मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर किया.
पढ़ें बारां की यह भी खबर
Baran News: साइबर ठगों को पुलिस ने चटवाई धूल, वापस करने पड़े 2.35 लाख रुपये
Baran News: बारां में साइबर थाना पुलिस ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए पीड़ितों के लिए सार्थक साबित हो रही है. साइबर थाना टीम के प्रयासों से पीड़ितों को राशि वापस मिलने में मदद मिल रही है. टीम ने साइबर ठगों से 2 पीड़ितों को 2 लाख 35 हजार रुपये वापस करवाए.
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर कुछ दिनों पहले ही साइबर पुलिस थाना शुरू हो गया है. साइबर थाना पुलिस टीम की ओर से वैज्ञानिक तकनीक और साइबर तकनीकों का उपयोग कर आमजन के साथ साइबर ठगी पर अंकुश लगाने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढे़ं- लकी राशियां: आज खूब पैसा छापेंगे इन 4 राशियों के जातक, शुभ है इनके ग्रहों की स्थिति
बीते दो महीनों में यहां गम्भीर मामलों में 6 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनको लेकर जांच की जा रही है. साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और पीड़ितों के खाते से निकाली गई राशि को ठगों के बैंक खाते में फ्रिज करवाई है. साइबर थाना टीम ने हाल ही में शीघ्र कार्रवाई कर दो परिवादियों को उनसे ठगी गई करीब 2 लाख 35 हजार रुपये की राशि वापिस खातों में डलवाई है.
क्या कहना है पुलिस का
डीएसपी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि परिवादी न्यू नाकोड़ा कॉलोनी निवासी गिरीराज प्रसाद मरमीत से बिजली का बिल पेंडिंग होने के नाम पर 24 हजार 550 और 49 हजार 550 रुपये सहित कुल 74 हजार 100 रुपये कि ठगी हुई. शिकायत मिलने पर साइबर थाना पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई कर राशि और खाते को फ्रिज करवाया. साइबर पुलिस टीम के प्रयासों से यह राशि वापस परिवादी के बैंक खाते में डलवा दी गई है.