Baran News : राजस्थान के बारां शहर के झालावाड़ रोड पर आमापुरा गांव की बैरवा बस्ती में एक युवक घर के पीछे बनी तलाई में डूब गया. परिजनों के ढूंढने पर जब युवक नहीं मिला तो परिजनों को तलाई में डूबने का अंदेशा हुआ. इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरु किया और कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव तलाई में मिला. ये तलाई 15 से 20 फीट गहरी है. आसपास आबादी क्षेत्र होने से यहां पर हमेशा हादसे का अंदेशा बना रहता है.


सिविल डिफेंस टीम के सोहनसिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर रविवार को मौके पर पहुंचे थे. तलाई में काई और जलकुंभी होने से रेस्क्यू करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद गोताखोरों की ओर से डुबकी लगाई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद काई और जलकुंभी होने तलाई में पाइप के सहारे शव को तलाश करना शुरू किया. करीब 8 घंटे बाद युवक का शव तलाई में स्थित झाड़ियों में फंसा हुआ मिला.


इसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, कोतवाली एएसआई बनवारी ने बताया कि मृतक के भाई बृजमोहन बैरवा ने रिपोर्ट दी है कि मकान के पीछे उसका भाई मुकेश बैरवा लघुशंका के लिए गया था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तलाई में डूब गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और रेस्क्यू टीम को बुलाया. इस दौरान पानी में ढूंढने पर मुकेश बैरवा मिला जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


रिपोर्टर-राम मेहता 


Merta City News : पुलिस के साथ मारपीट और छीना झपटी, हनुमान बेनीवाल का ट्वीट- बेकसूरों को परेशान कर रही पुलिस