Baran News: बारां जिले के छबड़ा थाना पुलिस ने 39 किलो 646 ग्राम डोडा चूरा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ की तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है. एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि एएसपी राजेश चौधरी, डीएसपी विकास कुमार के निर्देशन में छबड़ा सीआई राजेश कुमार खटाना के नेतृत्व मे विशेष टीम ने चावल खेडी तिराहा से कुछ आगे छीपाबड़ौद रोड की.

 

ओर से सफेद रंग की एक स्विफ्ट कार आते दिखी.

पुलिस की गाडी देखकर कार के चालक ने कार को ईंट भट्टों की ओर कच्चे रास्ते पर उतारकर भागने का प्रयास किया. ऐसे में थानाधिकारी ने जाप्ते के साथ कार का पीछा किया. पुलिस वाहन को कार के आगे लगाकर रोका व कार में बैठे दो जनों को डिटेन किया. 

ये भी पढ़ें-  Ajmer Dargah: पूर्व नौकरशाहों ने पीएम मोदी से की अजमेर शरीफ दरगाह की सुरक्षा की मांग, चिट्ठी लिखकर की ये गुजारिश 

 

 

तलाशी में कट्टों में अफीम डोडा-चूरा भरा हुआ था. ऐसे में पुलिस ने दोनों आरोपियों ग्वालियर के घरसौंदी निवासी सतलाप सिंह पुत्र गुलजार सिंह, छबड़ा के कुंडी निवासी निवासी चैनसिंह उर्फ बंटी पुत्र छीतरलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से कुल 39 किलो 646 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है. साथ ही मादक पदार्थ की तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
 
 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!