Baran News: बारां के सीसवाली कस्बे में टनाटन मोहल्ले में स्थित सुनारों की धर्मशाला में शनिवार को रसोई कार्यक्रम था. कार्यक्रम में अचानक से गैस भट्टी का पाइप फूटने से आग लग गई.  आग को देखकर मोहल्ले में आसपास अफरा तफरी का महौल बन गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं घटना के दौरान कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए आग को बुझाने का प्रयास किया. जिनमें  वार्ड पंच गिरिराज गौतम उर्फ जन्नत मिस्त्री, पीयूष गौतम मोंटी, हरिओम, रामू पिलिया ने धर्मशाला में पहुंचकर आग पर काबू पाया.  इन लोगो ने सावधानी बरतते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर भभकते हुए सिलेंडर को एक तरफ पटकते हुए  आग पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा टल गया. 


फिलहाल धर्मशाला में किसी प्रकार की कोई जान हानि नहीं हुई. गौरतलब है कि हाल ही राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ़ के भंगूरा गंव में शादी समारोह के दौरान अचानक गैस सिलेंडर फटने से  लगभग 11 लोगों की मौत हो गई. 
Reporter: Ram Mehta 


ये भी पढ़ें- धोती-कमीज टीम ने राज्य स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक में खूब लूटी वाह-वाही