Baran: बारां पुलिस में नौकरी का झांसा देकर युवक से ठगी, आरोपी गिरफ्तार
बारां की कोतवाली थाना पुलिस ने नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने के मामला. 54 हजार ठगे.
Baran: बारां की कोतवाली थाना पुलिस ने नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. कोतवाली सीआई मांगेलाल यादव ने बताया कि दिनांक 3 सितंबर को फरियादी माथना तिराहा निवासी सुरेंद्र उर्फ लक्की सेन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया गया था कि वह अस्पताल रोड़ पर नाई की दुकान पर कटिंग का काम करता है. उसकी दुकान पर अंकित मीणा नाम का एक लडका कटिंग कराने आता था, एक दिन अंकित मीणा ने फरियादी से कहा कि वह होमगार्ड पुलिस लाइन मे नौकरी करता है और बड़े अधिकारियों से अच्छे संपर्क होने की बात कहकर पुलिस लाइन में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 1500 रुपए फार्म के, 18000 रुपये मेडिकल व 16000 रुपए दौड़ में पास करवाने की एवज में ले लिए.
यह भी पढे़ं- जयपुर के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द संचालित होंगी नई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें
इसके बाद आरोपी युवक ने फरियादी को जयपुर नौकरी आवंटित होने की बात कहते हुए, बारां ट्रांसफर के नाम पर 18 हजार 500 रुपए ले लिए. इस प्रकार फरियादी से आरोपी युवक ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर कुल 54 हजार रुपए ले लिए. उसके बाद आरोपी वाट्सएप कॉल पर नौकरी के लिए डीएसपी बनाकर लड़की से बात करवा देता था. लेकिन फिर भी नौकरी नहीं मिलने पर सुरेंद्र उर्फ लक्की सेन को शक हुआ, ऐसे में उसने पुलिस रिपोर्ट दर्ज करा दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी.
Reporter - Ram Mehta
यह भी पढ़ेंः
पुरुषों के लिए वरदान से कम नहीं है यह दाल, फायदे जान लेंगे तो हर रोज खाएंगे
कश्मीर की कली महरीन ने सजाई शौहर IAS अतहर आमिर के नाम की मेहंदी, जताया प्यार