उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने तिरंगा यात्रा की दी जानकारी, गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां
शाहाबाद दौरे पर आए हेमराज मीणा ने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है, जहां राष्ट्रवाद सर्वोपरि है.
Kishanganj: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने बारां के शाहाबाद क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पत्रकारों से प्रेस वार्ता की, जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाई.
शाहाबाद दौरे पर आए हेमराज मीणा ने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है, जहां राष्ट्रवाद सर्वोपरि है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि मोदी के कार्यकाल में 45 करोड़ से अधिक जनधन के खाते खोले गए.
प्रत्येक परिवार को उज्ज्वला योजना से जोड़ने का कार्य भाजपा ने किया है. आज भारत के पास 175 प्रकार के सैन्य उपकरण हैं, जिनका भारत निर्यात भी कर रहा है. भारत सुरक्षा की दृष्टिकोण से मोदी के नेतृत्व में मजबूत हुआ है. मीणा ने बताया कि देश चिकित्सा में भी आज अच्छी स्थिति में है.
भारत में चिकित्सा के क्षेत्र में केंद्र सरकार ने एम्स 7 से बढ़कर 22 हो गए हैं. मेडिकल कॉलेज 324 से बढ़कर 598 हो गए हैं. देश की महिलाओं को रसोई में परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने 9 करोड़ से अधिक परिवारों को उज्ज्वला योजना से लाभांवित किया है. आज भारत विश्व में अलग पहचान रखता है.
यह भी पढ़ेंः Pali: स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां, रोजाना बनाए जा रहे एक लाख से अधिक तिरंगे
उन्होंने कहा भाजपा देशवासियों के साथ आजादी के उत्सव को अमृत महोत्सव के रूप में 2 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक मनाएगी, जिसमें कार्यकर्ताओ द्वारा आमसभा का आयोजन भी किया गया. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद गोयल, महामंत्री राजेन्द्र तोमर, हरिओम सोनी, पवन शर्मा, हरिओम खंगार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Reporter- Ram Mehta
बारां की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Aaj Ka Rashifal: आज के दिन वृश्चिक राशिवालों को बिजनेस में लगेगा घाटा, तुला को मिलेगें जॉब के नए ऑफर
कालदोष बताकर पुजारी ने कहा- 108 दिन में 21 बार बनाने होंगे संबंध, किया रेप, साध्वी से बनवाया वीडियो