छबड़ा: भाजयुमो के तत्वावधान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, 119 यूनिट एकत्रित
रक्तदान शिविर में दिन-भर रक्तवीरों ने रक्तदान में भागीदारी दिखाई. शाम पांच बजे तक रक्तवीरों की संख्या एक सौ के पार हो गई जबकि अन्य लोग भी कतार में नजर आए. वहीं, जोड़े से किया रक्तदान किया.
Chhabra: बारां के छीपाबड़ौद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा सेवा पखवाड़े के तहत भाजयुमो मंडल हरनावदाशाहजी द्वारा कस्बे में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें रक्तवीरों ने रक्तदान के प्रति खासा उत्साह दिखाया और समापन तक कुल 119 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ.
निर्धारित समय पर रक्तदान शिविर का शुभारंभ छीपाबड़ौद पंचायत समिति प्रधान नरेश कुमार मीणा और भाजयुमो जिला अध्यक्ष रोहित नागर द्वारा किया.
यह भी पढ़ें- अंता: श्री वीर तेजाजी महाराज के मेले में रंगारंग कार्यक्रम, जमकर उमड़ रही भीड़
रक्तदान शिविर में दिन-भर रक्तवीरों ने रक्तदान में भागीदारी दिखाई. शाम पांच बजे तक रक्तवीरों की संख्या एक सौ के पार हो गई जबकि अन्य लोग भी कतार में नजर आए. वहीं, जोड़े से किया रक्तदान किया. कस्बे में लम्बे समय बाद हुए रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यकर्ता महेंद्र वैष्णव और प्रहलाद मीणा ने सपत्नीक पंहुचकर रक्तदान किया. इस दौरान प्रधान नरेश मीणा द्वारा रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को स्मृति चिन्ह के रुप में भेंट वितरित की गई. साथ ही रक्तवीरों को प्रमाण पत्र भी दिए. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने दिनभर व्यवस्थाएं संभाली.
इस अवसर पर उपसरपंच संजय पारेता, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम तिवारी, थानाधिकारी रामपाल शर्मा, सीएचसी प्रभारी डॉ. रविंद्र सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य हुकमचंद नागर, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, भाजयुमो नगर अध्यक्ष अमित गौतम, आईटी सेल संयोजक शिवराज लववंशी, महेंद्र नागर गोविंदपुरा, गिरधर नागर बारां, नरेंद्र नागर, भगवान सिंह लववंशी, कमलेश सेन, सुरेश लववंशी उपस्थित थे.
Reporter-Ram Mehta